shabd-logo

आँखें बंद होती हैं और दरिया भी सुख जाते हैं !

28 जनवरी 2015

233 बार देखा गया 233
आँखें बंद होती हैं और दरिया भी सुख जाते हैं ! टूटे ख्वाबों का ज़ख़्म हम आँखों मे यूं छुपाते हैं !! आपकी बंदगी मे कुछ भी नही हासिल हुआ है लेकिन ! हमारी राहों से अक्सर आपके दीवाने रूठ जाते हैं !! टूटा था जहाँ दिल, यकीन-ए-आशिक़ी दफ़न है जहाँ ! वहाँ के लोग सुना है के अब शीशों से घर बनाते हैं !! उन्हे ये शौक के कोई इश्क़ मे फ़ना होने लगे तो आशिक़ ! हुमें ये फक़्र के हम उनकी बे-खबरी मे जान लुटाते हैं !! हमारे ख्वाब अब भी हमारी राहों के हमसफर हैं ! हवाओं के हुनर को वो अब भी खुदा बताते हैं !! आपको देखने की हमको अब इजाज़त दी नही जाती ! ना जाने किन फरिश्‍तो के लिए जनाब तशरीफ़ लाते हैं !! मैं अपने दिल की बातों मे ना आने की कसम ले लून ! मगर मैं क्या करूँ के आप यहाँ बे-वक़्त चले आते हैं !!
1

अना को बेच कर अब हम तेरे

28 जनवरी 2015
0
2
2

अना को बेच कर अब हम तेरे शहर-ए-वफ़ा में दाखिल हैं ! के जिसको चाहते थे हम तू वो सूरत दिखा और....जाने दे !! यहाँ से लौट कर तन्हा ही रहना है मुझे अब उम्र भर ! तू मुहब्बतो की कोई कीमत फिर लगा और......जाने दे !! जिन्हे गुमराह करती हैं तुम्हारी झील सी आँखें उन्हे ! मेरे हाल-ए-वफ़ा की दास्ताँ बेशक़ सुना

2

आँखें बंद होती हैं और दरिया भी सुख जाते हैं !

28 जनवरी 2015
0
0
0

आँखें बंद होती हैं और दरिया भी सुख जाते हैं ! टूटे ख्वाबों का ज़ख़्म हम आँखों मे यूं छुपाते हैं !! आपकी बंदगी मे कुछ भी नही हासिल हुआ है लेकिन ! हमारी राहों से अक्सर आपके दीवाने रूठ जाते हैं !! टूटा था जहाँ दिल, यकीन-ए-आशिक़ी दफ़न है जहाँ ! वहाँ के लोग सुना है के अब शीशों से घर बनाते हैं !! उन्ह

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए