''शहीद दिवस'' (२३मार्च )
शत शत नमन शहीद दिवस पर,अविस्मरणीय शहीदों को| भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु ने, चूम लिया था फंदो को | निशा तेईस को शहीद हुए थे, इंकलाब की बोली बोल | आजादी का परछम फहराकर, विदा हो गए वीर अनमोल | देशभक्ति को अपराध बताकर, फांसी पे लटका दिया | जनाक्रोश की ज्वाला से डरकर, तय समय को बदल दिया | तेबीस को चौबीस