अभिलाषा देशपांडे
Bank PO Kaise Bane?
दोस्तो अगर आप Bank में Officer बनना चाहते हैं ,तो आपको Bank PO का form Apply करना होगा!
1) bank PO Kya Hai?
Bank PO का Full Form होता हैं probationary officer एक PO को Probational period के पूरा होने से पहले किसी भी प्रकार का Work दिया जा सकता हैं! जैसे clerk या assistant की responsibility संभालने को दि जा सकती हैं! जिससे बँक की विभिन्न working procedure के बारे मे जानकारी हो सके probation period के दौरान finance , accounting,marketing इनके साथ - साथ Investment के व्यवहारिक ज्ञान की training दी जाती हैं!इस के साथ ही routine work ,Scrolling,Account preparation आदी का कार्य भी दिया जाता हैं!Probation period पूरा होने के बाद Bank PO को किसी भी शाखा में Assistant Bank Manager के रुप में नियुक्त किया जाता है!
2) Bank PO का Full form -
Bank PO का full form होता हैं Probationary Officer. इसे Assistant Manager भी कहते हैं! probationary officer banking sector में बेहद रोमांचक Career Option हैं! वैसे banking sector India का सबसे develop होनेवाला sector हैं जो भारत की economy में योगदान देता हैं! इस लेख में Bank PO से releated बहोतसी जानकारी देनेवाली हू!
3) Bank PO Ke liye qualification-
Bank PO बनने के लिये आपको graduation pass करना compulsory हैं आप जिस university या college से graduate होंगे उसका भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिये! Form apply करने के लिये किसी भी subject से graduation complete होना चाहिये! ध्यान रखिये science ,commerce,Arts के किसी भी subject से graduate है तो आप bank PO का form भरने के लिये eligibile हैं! यहापर आपको बिल्कूल confuse नहीं होना हैं! Bank PO बनने के लिये computer knowledge जरुरी हैं क्योंकि इसका सारा Work computer पर करना होता हैं इसलिये computer का full knowledge आपको होना चाहिये तभी आप smoothly work कर सकते हैं!
4) Age Limit Kya Hai?
Bank PO के लिये उम्र की सीमा की बात करु Minimum age requirement हैं 20 साल और maximum हैं 30 साल! इसके अलावा Reserve category के लिये age में छूट रखी गई हैं!जिसमें
OBC को 3 साल की छूट
SC /ST को 5 साल की छूट
PWD को 10 साल की छूट
Ex- Servicemen को 5 साल की छूट दी गई हैं!
5) Prelims Exam
इस में 30 website questions पूछे जाते है वही exam में 100 questions होते हैं! 100 marks के total time मिलता हैं आपको 60 मिनिटस!
1) English से 30 question 30 marks के होते हैं और time मिलता हैं 20 minutes.
2) mathematics से 35 questions 35 marks के होते हैं और time मिलता हैं 20 minutes.
3) Reasoning से 35 question होते है 35 marks के होते है और time मिलेगा 20 minutes.
जब आप prelims exam पास कर लेते हैं तो कुछ ही दिनों में आपको Mains exam देने होंगे!
6) Mains Exam
इस exam में 4 subject से question पूछे जाते हैं! इस में 155 question होते हैं! 200 marks को वही इस में आपको total time मिलता हैं! 180 minutes मतलब पूरे 3 घंटे सभी sub का time अलग अलग दिया जाता हैं!
-Reasoning & computer aptitude से 45 question होते है 60 marks के होते हैं ओर time मिलता है 35 minutes.
-general /economy / banking awareness से 40 question 40 marks के होते हैं और मिलता हैं 35 minutes.
-English language से 35 question 40 marks के होते हैं और time मिलता हैं 40 minute.
- Data Anaysis and Interpretation मतलब mathematics से 35 question 60 marks के होते हैं और time मिलता हैं 45 minutes.
7) salary kitni Milti hai?
एक bank PO की salary सभी बँको में अलग अलग होती हैँ अगर basic pay की बात करु तो 23,700 प्रति माह हैं! इस के साथ में आप महगाई भत्ता ,HRA,विशेष भत्ता और CCA के साथ चिकित्सा भत्ता भी मिलता हैं!
8) Bank PO ki Taiyari kaise kare
इसकी तैयारी के लिये सबसे पहले आपको syllabus को पूरा समझना होगा उसके बाद subject wise preparation करना होगा! किसी भी exam की तैयारी के लिये plan बनाना पडता हैं! ठिक उसी तरह आपको सभी subject का timetable तैयार करके पढाई करनी होगी आप जिस subject में fit हैं उसको उसपर ज्यादा देना होगा इसमें most important बात है कि previous years के questions को solve किजिये साथही daily 1-2 set solve करने होंगे ठिक examination की तरह तभी आप exam में successful हो पायेंगे!
दोस्तो यह था bank PO kaise bane का पूरा detail उम्मीद हैं कि,यह लेख आपको पसंद आया होगा! दोस्तो के साथ यह लेख जरूर साझा करे ताकि उनको भी इसके बारे में पता चल सके! Thank You.