अभिलाषा देशपांडे
5G network
5जी नेटवर्क क्या आप 5G तकनीक के बारे में अधिक जानना चाहते हैं? तो आप सही जगह पर हैं। 5जी क्या है? 5G तकनीक एक सफलता है अगली पीढ़ी के दूरसंचार नेटवर्क पांचवीं पीढ़ी या 5g ने 2018 के अंत में बाजार में प्रवेश करना शुरू कर दिया है और दुनिया भर में विस्तार करना जारी रखेगा। गति में सुधार से परे, प्रौद्योगिकी से बड़े पैमाने पर 5g IOT इंटरनेट ऑफ थिंग्स इकोसिस्टम को मुक्त करने की उम्मीद है जहां नेटवर्क गति, विलंबता और लागत के बीच सही व्यापार बंद के साथ अरबों जुड़े उपकरणों के लिए संचार आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकता है।
5 जी के नुकसान
क्या 5 जी टेक्नाँलाँजी से chinese virus फैलता हैं?क्या पुरे दुनिया में फैले chinese virus की वजह 5जी technology हैं! आप लोग internet पर इस से releated video देखकर बहोत confuse हो गये होंगे और आप भी उन लोगो के बेहकावे में आ गये होंगे ये मान बैठे होंगे की, 5जी technology ही इस chinese virus की सबसे बडी वजह है तो आज आपके सारे doubt खत्म हो जायेंगे बस बने रहिये इस लेख के साथ !
हर 10 साल में एक नई mobile technology आ जाती हैं जो mobile technology को नई शिखर पर पहुचा देती हैं!
किस देश में 5G नेटवर्क है?
दक्षिण कोरिया वह देश है जिसने पहले 5g नेटवर्क को तैनात किया था और उम्मीद है कि 2025 तक प्रौद्योगिकी की पहुंच के रूप में अग्रणी रहेगा। दक्षिण कोरिया में लगभग 60% मोबाइल सब्सक्रिप्शन 5g नेटवर्क के लिए होने की उम्मीद है।
5G इंडिया में कब आयेगा?
सबको पता हैं कि, 5 जी क्या हैं ,well हा सबको पता हैं कि, 5 जी क्या हैं पर आपको 5 जी के बारे में कुछ ऐसी बाते नहीं पता हैं जो कि Top secret है Just kiding ऐसा कुछ secret नहीं है| 5 जी की Internet speed कितनी होगी और 5 जी कोनसे मोबाईल पर चलेगा? आखिर में 5 जी को India में लाने के पिछे India में बहोत बडी problem जिसको Disolve करने के बिना 5 जी भारत में लाना its just impossible.
यह जो 5 जी है वो high frequency पर काम करेगा जो की होगी 3.5 gh से 26 gh तक इस frequency ban में view length काफी छोटे होते हैं जिस के वजह से उनको आसानी से रोका जा सकता है! यह ऐसी problem है जिसको fix करना काफी जरुरी है! इस problem को fix करने के लिये हमे कम उचाईवाले telephone towers लगाने पडेंगे! जो कि एक दुसरे से काफी करीब होंगे! इसके लिये transmitter लगाने होंगे जिसकी वजहसे खर्चा काफी बढ जायेगा!
5G service in India
4 जीने Internet की रफ्तार बढाई है आज हर हाथ में mobile है ऐसे में 5 जी की चर्चा तेज हैं सवाल है कि भारत में 5 जी की शुरुआत कब होगी? इस सवाल का जवाब का wait हम सभी को हैं! भारत सरकार दूरसंचार कंपनियों से आने वाले स्वतंत्रता दिवस (15 Aug 2022) पर सिमित इलाको और शहरों में 5 जी सेवा शुरु करने की योजना बना रही है!भारत सरकारने दूरसंचार कंपनियों को आश्वस्त किया हैं कि 5 जी spectrum की निलामी April - May तक हो जायेगी और सेवा शुरु करने के लिये उन्हे 3-4 महिने का समय मिलेगा! दूरसंचार फम्स 5 जी परीक्षण के माध्यम से अपने 5 जी नेटवर्क की क्षमता को आजमा रही हैं अभी तक भारती Airtel ने Nokia के साथ मिलकर 700 बैंड पर 5 जी का सफलता पूर्वक परीक्षण किया हैं! यह परीक्षण कोलकाता के बाहरी इलाके मैं किया गया हैं! वही, vodafone ,Idea भी पुणे में परीक्षण कर सकती है और इसके लिये उसने एरिक्सन के साथ साझेदारी की हैं!