shabd-logo

अंतिम फ

12 मार्च 2022

25 बार देखा गया 25

अंतिम फ़ैसला (लघु कथा)

************

"अरे आरती! तुम अब तक तैयार नहीं हुई, तुम्हें याद है न कि आज सोनोग्राफ़ी के लिए डॉक्टर के पास जाना है।" अपनी रौबदार आवाज़ में रमेश बोला।

"ये सब ज़रूरी है क्या?" आरती धीरे से बोल पड़ी।

रमेश गुस्से से तिलमिलाता हुआ बोला- "तुम पहले ही एक बेटी पैदा कर चुकी हो और अब यदि दोबारा बेटी ही हुई तो दो-दो बेटियों का बोझ कौन उठाएगा...?"

"लेकिन रमेश..." 

इससे पहले कि आरती कुछ बोले, रमेश उसकी बात को काटते हुए बोल उठा-"अब मुझे बेटी नहीं चाहिए, दैट्स फाइनल! और ये मेरा आख़िरी फैसला है इसलिए अब जाओ और जाकर तैयार हो जाओ।"

आरती ने अपनी दो साल की बच्ची को गोद में उठाया और घर की चाभी रमेश को थमाते हुए बोली- "जिस घर में मेरी बेटियाँ सुरक्षित नहीं उस घर में मैं कभी ख़ुश नहीं रह पाऊँगी, इसलिए मैं हमेशा के लिए ये घर छोड़ रही हूँ। और हाँ! मेरा भी ये 'अंतिम फ़ैसला' ही है।"- कहते हुए आरती तेज़ी से बाहर की ओर निकल गई।

रमेश स्तब्ध होकर ताकता रह गया...।

©अनिता सिंह

देवघर झारखण्ड।

ANITA SINGH की अन्य किताबें

भारती

भारती

बहुत ही बढ़िया

12 मार्च 2022

1

आधी आबादी

12 मार्च 2022
0
0
0

आधी आबादी (कविता) बहुत डरते हो तुम तो, इस आधी आबादी से! हाँ, तुम्हें डर है कि कहीं इनकी मेहनत, लगन और.. आसमाँ से भी ऊँचे इरादों के आगे छोटा न पड़ जाए, तुम्हारे पुरुषत्व के अहंकार का दर्प! तभी तो... कभी

2

गुलाब

12 मार्च 2022
0
0
0

ग़ुलाब ****** ग़ुलाब तो है बगिया की शोभा, डाली में खिलकर मुस्काए... सुंदर चटकीला रंग इसका, सबके मन को भाए... प्रेम का प्रतीक है गुलाब, डाली से टूट कर मुरझा जाए... मत तोड़ो इसे, टूटकर भला कैसे जी पाए? एक

3

अंतिम फ

12 मार्च 2022
2
1
1

अंतिम फ़ैसला (लघु कथा) ************ "अरे आरती! तुम अब तक तैयार नहीं हुई, तुम्हें याद है न कि आज सोनोग्राफ़ी के लिए डॉक्टर के पास जाना है।" अपनी रौबदार आवाज़ में रमेश बोला। "ये सब ज़रूरी है क्या?" आरती धीर

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए