shabd-logo

हरद्वार या हरिद्वार?

17 अक्टूबर 2021

32 बार देखा गया 32
दोस्तों, प्रिय पाठको आपने अक्सर हरद्वार या हरिद्वार का नाम सुना होगा. तो आपके दिमाग में यह बात आती होगी कि इस शहर का असली नाम क्या है? 


   तो प्रिय मित्रों असल में इसका नाम हरद्वार भी है और हरिद्वार भी है. असल में बाहर के यात्री और भक्त गण इस शहर से होकर ही शिव और विष्णु के मंदिरों तक जाते हैं. उत्तराखंड में स्थित शिव और विष्णु के ये मुख्य मंदिर केदारनाथ और बद्रीनाथ हैं. 


   शिव को हर और विष्णु को हरि भी कहा जाता है. क्योंकि इन दोनों के मंदिरों का मुख्य रास्ता हरिद्वार से होकर गुजरता है. इसलिए शिव के नाम पर इसे हरद्वार और विष्णु के नाम पर से हरिद्वार कहा जाता है. 


   हरद्वार का मतलब हुआ हर का द्वार अर्थात हर के मंदिर का द्वार अर्थात शिव के मंदिर का द्वार अर्थात केदारनाथ का द्वार 


   जबकि हरिद्वार का मतलब हुआ हरि का द्वार अर्थात हरि के मंदिर का द्वार अर्थात विष्णु के मंदिर का द्वार अर्थात बद्रीनाथ के मंदिर का द्वार.


  इस प्रकार इस शहर का नाम हरद्वार भी है और हरिद्वार भी है प्रिय पाठकों आपकी क्या राय है? कृपया कमेंट करके या इनबॉक्स में कमेंट करके अपनी राय और अपनी जानकारी मुझसे साझा करें. जय केदारनाथ भगवान जय बद्रीनाथ भगवान जय हर जय हरि.
4
रचनाएँ
आर्य
5.0
यह एक सुंदर पुस्तक है

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए