shabd-logo

आर्य कौन थे?

17 अक्टूबर 2021

33 बार देखा गया 33
अंग्रेजों व उनके चमचों ने इतिहास में लिखा कि सप्तसिंधु प्रदेश 7 नदियों का प्रदेश था. बाद में 2 नदियां लुप्त हो गई और वह प्रदेश पांच नदियों का बन गया. आज वह प्रदेश पश्चिम - उत्तर भारत का क्षेत्र है. परंतु मेरा विचार है कि सप्त सिंधु प्रदेश पूरे भारत देश को ही कहते थे. क्योंकि 


गंगा च यमुना, गोदावरी, सरस्वती.
नर्मदा, सिंधु, कावेरी जल संनिधिं कुरु.

के अनुसार असली सप्तसिंधु पश्चिम - उत्तर भारत नहीं बल्कि पूरा भारत वर्ष ही था. क्योंकि इस श्लोक में उत्तर व दक्षिण पूरे भारत की मुख्य सात नदियों का जिक्र है.


अतः आर्य बाहर से सप्तसिंधु में बसें और यहां से पूरे भारत में बसे. यह थ्योरी बहुत अंशों में गलत हो गई. क्योंकि असली सप्तसिंधु तो पूरा भारत ही है.


   यह तथ्य साबित करता है कि आर्य भारत के मूलनिवासी ही थे.
प्रभा मिश्रा 'नूतन'

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

बहुत सुंदर लिखा है आपने बहन 😊🙏

20 अगस्त 2023

4
रचनाएँ
आर्य
5.0
यह एक सुंदर पुस्तक है

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए