shabd-logo

रास्ता बना लेंगे ।

16 जून 2022

24 बार देखा गया 24

काबिल बनूं तेरे में
      तू पहाड़ है जरूर पर हम  भी
छेनी हथौड़ी है , तोड़कर रास्ता बना लेंगे 🌹✍️✍️
 

  निशांक एक बहोत काबिल लड़का है , वह अपने आने वाले एग्जाम की तैयारी में इस तरह रात दिन एक कर दिया है  जिससे उसको खबर ही नही रहती की कब सोना है और कब उठना है ।
              सात महीनों के बाद उसके एग्जाम्स शुरू हुए  ,  एग्जामस की तैयारी अच्छे से करने के बाद उसे खुद पर आत्मविश्वास भी दिख रहा था ।  पिछली बार  अपने एग्जाम में  फेल हो जाने के कारण काफी समय तक खुद को पता नही किस दुनिया में डाल दिया  । कि दिनों तक इस सदमें से बाहर भी न आ पाया की वह फेल हो गया जबकि उसने पिछली बार भी उतनी ही मेहनत की थी
               वह इस बात से हमेशा उदास रहता फिर एक  दिन वह  कहि किसी  चाय की दुकान पर बैठा था  । अपने दोस्त की बाते सुनते सुनते  अचानक उसकी नजर    टेबल पर रखे  अखबार  पर पड़ी । उस अखबार  को वह ध्यान से  पढ़ने लगा  । पढ़ने के   बाद   ओर अचानक ही उसकी आँखों मे एक रोशनी की किरण जाग उठी   और एक मजबूत मन बनाकर   उसने सोचा कि चलो एक बार वापस से  अपनी मेहनत  को रंग दे ।   ओर घर आकर वापस से अपने कमरे में जाकर के वो सारी बुक्स निकल दी और फिर से धीरे धीरे उन पर  केंद्रित होने लगा ।
                          कुछ दिनों बाद निशांक का रिजल्ट आया तो वह  बहोत ख़ुश हो गया ,ये खुशी पाकर मानो वो तो सातवे आसमान का राजा बन गया ।
                    Upsc में 2 नम्बर पर   आने की खुशी में उसने उस अखबार की कहानी को धन्यवाद दिया  ,जिसमे उसी के जैसे एक ग्रामीण अंचल की लड़की माफिया ने  upsc में अच्छी  रैंक प्राप्त की थी ।
( दोस्तो यह कहानी थोड़ी सी सरल है और पूरी काल्पनिक है)
       -  डिंपल  कुमारी


Dimple kumari की अन्य किताबें

अन्य डायरी की किताबें

1

मंजिल

28 जनवरी 2022
3
2
0

सफर करने वाले अपनी मंज़िल पा ही लेते हैं, बस एक बार चलने का हौसला रखना जरूरी हैं ,क्योकि अच्छे इंसानों का तो रास्ते भी इंतेज़ार करते हैं।

2

मंजिल

21 मार्च 2022
1
1
0

<div>सफर करने वाले अपनी मंज़िल पा ही लेते हैं, बस एक बार चलने का हौसला रखना जरूरी हैं ,क्योकि अच्छे इंसानों का तो रास्ते भी इंतेज़ार करते हैं।</div><!--/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/c

3

एक छोटी सी कविता

21 मार्च 2022
2
0
0

उड़ने को हौसलें है ,बुलन्द रोक सके तो रोक । सपनों को साकार करने को तैयार है हम उड़ने को तैयार है हम मिलती नही यूँही मंजिल आसानी से थोड़ा तो तपिस करना ही पड़ता हैं बांध लिया नदियों पर अपनी कोशिशों का पु

4

अधूरी डायरी

22 मार्च 2022
1
1
0

कुछ अधूरी डायरी को तुम लिखों कुछ अधूरी डायरी को हम लिखें कुछ जज्बातों को तुम लिखों कुछ जज्बातों को हम लिखें&n

5

नश्वर

9 अप्रैल 2022
0
0
0

हैं यह नश्वर प्राण हैं यह नश्वर जीवन नश्वर है अपनी काया नश्वर हैं अंत नश्वर ही नश्वर हैं पर एक सृजन है प्रकृति एक सृजन है आत्मा एक सृजन है परमात्मा को जानना एक सृजन हैं आशा की किरण एक सृजन

6

रास्ता बना लेंगे ।

16 जून 2022
0
0
0

काबिल बनूं तेरे में तू पहाड़ है जरूर पर हम भी छेनी हथौड़ी है , तोड़कर रास्ता बना लेंगे 🌹✍️✍️ निशांक एक बहोत काबिल लड़का है , वह अपने आने वाले एग्जाम क

7

उड़ ना सकी

15 सितम्बर 2022
0
0
0

एक चिड़िया जिसने पंख भी न फैलाये , उड़ने से पहले ही पंख काट दिए , मिले उसको सहारे अपनो के , लेकिन अपनो ने ही पीठ पीछे वार किए , जिंदा है उसकी साँसे मगर मर मर कर जी रही है, क्या कसूर उसका ना जाने, बस उड़न

8

पंख होते तो

16 सितम्बर 2022
1
1
0

है मंजिल दूर नही तू चल रुक मत , आये कई आंधी तूफान डर मत,

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए