shabd-logo

उड़ ना सकी

15 सितम्बर 2022

12 बार देखा गया 12

एक चिड़िया जिसने पंख भी न फैलाये ,
उड़ने से पहले ही पंख काट दिए ,
मिले उसको सहारे अपनो के ,
लेकिन अपनो ने ही पीठ पीछे वार किए ,
जिंदा है उसकी साँसे मगर मर मर कर जी रही है,
क्या कसूर उसका ना जाने, बस उड़ने की चाहत थी,
कुछ पल अपनो के संग साथ निभाने की चाहत थी,
मगर रिस्तो के बंधन ने उसको मजबूर कर दिया ,
खुद का हसना भी याद नही रहा,
मजबूर कर दिया उसको मजबूरियों ने बस खामोशी से तमाशा देख रही थी । 🌹✍️
   

- डिम्पल कुमारी 🌹✍️

Dimple kumari की अन्य किताबें

1

मंजिल

28 जनवरी 2022
3
2
0

सफर करने वाले अपनी मंज़िल पा ही लेते हैं, बस एक बार चलने का हौसला रखना जरूरी हैं ,क्योकि अच्छे इंसानों का तो रास्ते भी इंतेज़ार करते हैं।

2

मंजिल

21 मार्च 2022
1
1
0

<div>सफर करने वाले अपनी मंज़िल पा ही लेते हैं, बस एक बार चलने का हौसला रखना जरूरी हैं ,क्योकि अच्छे इंसानों का तो रास्ते भी इंतेज़ार करते हैं।</div><!--/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/c

3

एक छोटी सी कविता

21 मार्च 2022
2
0
0

उड़ने को हौसलें है ,बुलन्द रोक सके तो रोक । सपनों को साकार करने को तैयार है हम उड़ने को तैयार है हम मिलती नही यूँही मंजिल आसानी से थोड़ा तो तपिस करना ही पड़ता हैं बांध लिया नदियों पर अपनी कोशिशों का पु

4

अधूरी डायरी

22 मार्च 2022
1
1
0

कुछ अधूरी डायरी को तुम लिखों कुछ अधूरी डायरी को हम लिखें कुछ जज्बातों को तुम लिखों कुछ जज्बातों को हम लिखें&n

5

नश्वर

9 अप्रैल 2022
0
0
0

हैं यह नश्वर प्राण हैं यह नश्वर जीवन नश्वर है अपनी काया नश्वर हैं अंत नश्वर ही नश्वर हैं पर एक सृजन है प्रकृति एक सृजन है आत्मा एक सृजन है परमात्मा को जानना एक सृजन हैं आशा की किरण एक सृजन

6

रास्ता बना लेंगे ।

16 जून 2022
0
0
0

काबिल बनूं तेरे में तू पहाड़ है जरूर पर हम भी छेनी हथौड़ी है , तोड़कर रास्ता बना लेंगे 🌹✍️✍️ निशांक एक बहोत काबिल लड़का है , वह अपने आने वाले एग्जाम क

7

उड़ ना सकी

15 सितम्बर 2022
0
0
0

एक चिड़िया जिसने पंख भी न फैलाये , उड़ने से पहले ही पंख काट दिए , मिले उसको सहारे अपनो के , लेकिन अपनो ने ही पीठ पीछे वार किए , जिंदा है उसकी साँसे मगर मर मर कर जी रही है, क्या कसूर उसका ना जाने, बस उड़न

8

पंख होते तो

16 सितम्बर 2022
1
1
0

है मंजिल दूर नही तू चल रुक मत , आये कई आंधी तूफान डर मत,

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए