दातों को साफ़ न रखने से और भोजन के बाद कुल्ला न करने से दांतों में कीड़े लग जाते हैं.
इसके घरेलु उपचार निम्नलिखित है:-
(1). 1 चम्मच शहद में लहसुन का रस मिलाकर चाटने से दाँतों की सड़न एवं बदबू दूर होती है.!
(2). थोडा सा अदरक का रस और नमक 1 गिलास पानी में मिलाकर गर्म करें और उस पानी से कुल्ला करें.!
(3). पीपल की दातुन से दातं के कीड़े नष्ट होते है.!
(4). सेंधा नमक, काली मिर्च और तम्बाकू की सुखी पतियों को पीसकर चूर्ण बनाएं फिर इस चूर्ण को सरसों के तेल में मिलाकर दाँतों में लगायें.!
(5). अमरुद के 4-5 पत्ते,
3-4 लौंग और 5 ग्राम अजवायन को 1 गिलास पानी में उबाले.!
ठंडा होने पर इस पानी से कुल्ला करें.!
(6). निम्बू के रस में लौंग पीसकर मिलाएं और दाँतों पर मलें.!
दाँतों के कीड़े बाहर आ जायेंगे.!
(7). जामुन की छाल को पीसकर पावडर बनाएं और मंजन की तरह इस्तेमाल करें.