shabd-logo

बाल कविता: संतुलितआहार

28 अप्रैल 2016

11244 बार देखा गया 11244
featured image

सेब चीकू अंगूर संतरे

ये सब करते डॉक्टर की छुट्टी


लौकी तरोई कद्दू पालक

लो हो गयी बीमारी से कुट्टी 


दूध दही मट्ठा पनीर

मजबूत होते दाँत और हड्डी


खाओगे जो संतुलित आहार

होंगे तंदुरुस्त तन मन और बुद्धि

रवि कुमार

रवि कुमार

बहुत अच्छा लिखा, गुड़िया रानी.

29 अप्रैल 2016

किताब पढ़िए