shabd-logo

बचपन की कुछ यादें

10 फरवरी 2020

2373 बार देखा गया 2373
featured image

कोई लौटा दो मुझे वो दोस्त सारे

जो खेले थे साथ हमारे

लड़ते झगड़ते भी थे एक दूसरे से

फिर भी खुश थे सारे

कहा चले गये वो दिन हमारे


अब गाँव वीरान सा लगता है

अपने ही घर में मेहमान सा लगता है

क्यों हो गये अलग थलग सारे

कहा चले गये वो दिन हमारे


खेलने को बहोत थे खिलोने सारे

खिलोने तो अब भी मिल जाते

अब दोस्त नहीं मिल पाते इकट्ठे सारे

कहा चले गये वो दिन हमारे


अब ज़माना पहले से बदल सा गया है

लोगो के बीच प्यार कम सा गया है

सभी अपना समय बिता रहे मोबाइल के सहारे

कहा चले गये वो दिन हमारे


बस मुस्कुरा देता हूँ याद करके

वो बचपन के दिन सारे

कुछ लिख लेता हूँ इन्हीं यादो के सहारे

बीत गए वो बचपन के दिन हमारे


रवि सागर

Ravi Sagar की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए