shabd-logo

दिल की डायरी

12 फरवरी 2020

2655 बार देखा गया 2655
featured image

💐💐💐💐💐💐

एक ख्याल आया जो मन में,

डाल दिया तुमने उलझन में

मिले जो तुम ऐसे डगर में,

भूल गया सब पल भर में

💛💛💛💛💛💛


आसमान छूने की ललक थी उसमे,

संघर्ष की एक झलक थी उसमें

सबसे अलग एक कोहिनूर है वो,

अपने पिता का गुरूर है वो

💛💛💛💛💛💛


ऐसा लगा एक अनजान सी परी मिल गई,

मुझे मेरे दिल की डायरी मिल गई

सुना था ऐसा कुछ फिल्मों में,

आज हक़ीक़त में मुझे शायरी मिल गई

💛💛💛💛💛💛


जब तक थे वो साथ मेरे,

न थी कोई उम्मीद के फेरे

जब वो लगे बिछड़ने हमसे,

रोक न पाया खुद को खुद से

💛💛💛💛💛💛


तुम कौन हो ये किसे बताऊं,

खुद अनजान हूँ मैं क्या सुनाऊँ

कहो तो मै तुम्हे अपनी दुनिया बनाऊं

फिर मैं तुम पर हक़ जताऊँ .........

♥️♥️♥️♥️♥️♥️



रवि सागर ....... ✍️

Ravi Sagar की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए