shabd-logo

क्रांतिवीर ! बढ़े चलो

25 जून 2015

233 बार देखा गया 233
तुम क्रांतिवीर तुम महावीर तुम 'भारत' तुम सबसे धीर . क्यों उदास तुम क्यों निराश ,क्यों डरे हुए तुम क्यों हताश .. हार तुम्हारा क्या बिगाड़े,तुम हो असंगज अजयवीर . न दे कोई साथ तुम्हारा ,अकेले ही बढ़े चलो .. हे क्रांतिवीर ! उठो चलो और बढ़े चलो . न रुको तुम न थमो तुम ,बढ़े चलो बस बढ़े चलो . काटों को सरताज मन ,मुश्किलों को अपना मित्र मान . न हटो तुम न डिगो तुम ,बढ़े चलो बस बढ़े चलो .. मानवता के अग्रदूत , भारतीयता के अनुयायी हो . मंजिल नहीं तेरी आसान ,लेकिन बढ़े चलो बस बढ़े चलो .. देवत्व तुझमें समा गया ,अमावस में चांदनी से नहा . न झुको तुम न डरो तुम ,बढ़े चलो बस बढ़े चलो .. तेरे चलने से देखना सिंहासन इंद्र का डोलेगा . षडयंत्र करेगा वो फिर कोई ,लेकिन बढ़े चलो बस बढ़े चलो .. माना अँधेरा बहुत घना, पर रात्रि में तू सूर्य निकाल. न होना निराश न होना उदास , बढ़े चलो बस बढ़े चलो .. यहाँ 'भारत ' शब्द का तात्पर्य हर भारतवासी से है ..

30 जून 2015

समीर महाजन

समीर महाजन

बहुत सुन्दर

25 जून 2015

1

ओ मेरे प्यारे भारत !

5 जून 2015
0
0
0

जनगण की शक्ति हो , मेरे अभिमान हो . ओ मेरे प्यारे भारत ! सारे विश्व से महान हो . तेरे लिए ये जीवन तुझको समर्पित है . विविधता का एक रूप सब से बलवान हो..

2

जीवन उद्देश्य

22 जून 2015
0
1
1

उस राह के राही बने हम , जहाँ देश भक्त सिर कटवायें . भारत माता के चरणों में , जीवन अर्पित करते जायें .१. जो माटी वीरों रक्त सानी, हम उसका तिलक लगायें . श्री राम-कृष्ण की भूमि पर , 'शिवांश' कुछ करके दिखलायें .२. अलगाव को भूलकर के हम , सभी समाज एक हो जायें, क्या हिन्दू सिक्ख ,क्या मुस्

3

क्रांतिवीर ! बढ़े चलो

25 जून 2015
0
1
2

तुम क्रांतिवीर तुम महावीर तुम 'भारत' तुम सबसे धीर . क्यों उदास तुम क्यों निराश ,क्यों डरे हुए तुम क्यों हताश .. हार तुम्हारा क्या बिगाड़े,तुम हो असंगज अजयवीर . न दे कोई साथ तुम्हारा ,अकेले ही बढ़े चलो .. हे क्रांतिवीर ! उठो चलो और बढ़े चलो . न रुको तुम न थमो तुम ,बढ़े चलो बस बढ़े चलो . काटों को

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए