दोस्तों आप सबने गुरु मूवी देखी होगी डॉयलॉग भी याद होगा
मेरा बापू कहता था सपने मत देखो सपने नही पूरे होते पर मैंने सपना देखा हिंदुस्तान की सबसे बड़ी कम्पनी देखने का क्या अपना सपना पूरा हुआ ?
उसका जवाब आप सबको पता है तो आपका सपना तभी पूरा होगा जब आप सपना देखेंगे अगर देखेंगे ही नही तो .टा पूरा होगा |
सपने सब देखते हैं पर क्या आपने कभी सोचा है सबका सपना क्यों नही पूरा होता कुछ का ही क्यों होता है ?
ये मेरा लेख इसी विषय पर है आइये जानते हैं अपने सपने को कैसे पूरा करें क्या कर दें ऐसा की आपका सपना पूरा हो जाये ?
दोस्तों जब हम छोटे होते हैं तब वो नींद में शुरू होकर वही खत्म हो जाते हैं जब बड़े हो जाते है तो वो सपने हमारी ज़िदगी से जुड़ने लगते हैं |
जब हम छोटे थे तो ब्लेज़र और कोट पहन कर जाना कितना पसन्द था पर जैसे बड़े हुए और नौकरी में वही ब्लेज़र और कोट फांस बन जाते हैं |
5 मुख्य कारण निम्न है
01:- ये सपना औकात से बड़ा है
कभी कभी हम ऐसा सपना देखते हैं कि हम वो काम कर रहे जो हमारे टच में कभी किसी ने नही किया और हम ये मान लेते हैं कि ये सपना मैं कभी पूरा नही कर सकती/सकता हूं और उसको छोड़ देते हैं | ये याद रखिये की हर काम कभी न कभी पहली बार होता है |
02:- ट्रोलर, दूसरों के कमेंट्स से सपने को बीच मे छोड़ देना
दोस्तों अगर आप अपने सपने को अपनी औकात में लाकर उसको पूरा करना शुरू करते हैं तो आपके दोस्त या सोशल मीडिया पर ट्रोलर आपको इतना हतोत्साहीत कर देते है कि आप खुद को उस सपने को योग्य नही समझते और छोड़ देते है उसको पूरा करने का सपना |
ऐसे में आपको एक कहावत याद रखनी चाहिए हमेशा
श्वान भौकता रहता है हाथी अपने रास्ते चलता है |
3 उस सपने के लिए जीवन मे कभी सीरियस न होना
कभी कोई सपना देखो तो उसको हल्के में लेना सबसे बड़ी भूल होती है जहां हल्कापन आया वही मामला हल्का हो जाता है |
ऐसे में आपको उस सपने के लिए आपको पागलपन की।हद से गुजरना होगा | कहावत सुनी होगी
रसरी आवत जात है सिल पर परत निशान |
4 गलत जगह पर झुकना
दोस्तों झुकना।अच्छी बात होती है पर कहा झुकना है किसके सामने झुकना है और अगर आप ये नही सीख पाए तो लिख लीजिये जीवन मे अपना सपना कभी नही पूरा कर पाएंगे लोग आपकी इस आदत की लेते रहेंगे |
अगर आप ये सीख गए कहा और किसके सामने झुकने में आपका सपना पूरा होगा तो आप .... लेते रहेंगे और आपका सपना पूरा होगा ही |
5 अतिआत्मविश्वास में न आना
दोस्तों आपको एक कहावत अभी डायरी में लिखनी होगी
आत्मविश्वास और अतिआत्मविश्वास में सुई की नोक से भी कम फासला होता है
ये काम मैं कर सकती हूं ये आत्मविश्वास है ये काम सिर्फ मैं कर सकती हूं ये अतिआत्मविश्वास है | आप इसी सोच में रह जाते हैं कि ये काम सिर्फ मैं कर सकती हूं और कोई दूसरा लंका जलाकर चला जाता है |
तो आपको इस सोच के साथ ही आगे बढ़ना होगा कि हर कोई ये काम कर सकता है और मुझे अपना बेस्ट करना है |
ये मेरे पांच सबसे महत्वपूर्ण बिंदु हैं यूँ तो कई पोइटन्स है परअगर इन पांच में।एक भी छुटा तो सपने नींद से आगे नही बढ़ेंगे | और मैंने बाकी पोइटन्स आपके लिए छोड़े हैं कमेस्टन्स में बताने के लिए तो चलिए शेयर करिये कमेम्ट्स करिये |
लेख के अंत मे ये भी बता दू ये सिर्फ किताबी ज्ञान है रियल लाइफ में ये उतना ही कठिन है जितना अभी सरल लग रहा मैं खुद आज तक ये फोलो नही कर पायी 😊
🙏