15 सितम्बर 2021
7 फ़ॉलोअर्स
हेलो दोस्तों.. मेरा नाम क़ासिम अंसारी है और मैं यूपी के फ़िरोज़ाबाद शहर का रहने वाला हूं. मुझे बचपन से ही कहानियां पढ़ने का शौक है. शुरू से ही किताबें मेरी बेहतरीन दोस्त रहीं हैँ. बचपन का किताबें पढ़ने का शौक कब लिखने मे बदल गया पता ही नहीं चला . फिर जब लिखने के लिए बैठा तो एक बात पता चली कि लिखना बहुत हिम्मत का काम है. काफी वक़्त इसी कशमश मे गुज़र गया कि अगर लिखूंगा तो पढ़ेगा कौन. फिर बड़ी हिम्मत कर के मैंने लिखना शुरू किया और लिखते वक़्त मेरी यही कोशिश थी कि मैं और लेखक के मुकाबले कुछ अलग लिखूं. मैं शब्द प्लेट फॉर्म का बहुत आभारी हूं जिन्होंने मुझे मौका दिया. मुझे शुरु से ही हॉरर सस्पेंस और थ्रिलर पढ़ने का शौक रहा है इसीलिए मैंने अपना पहला उपन्यास भी हॉरर ही लिखा है तो दोस्तों पेश है आपके सामने मेरा पहला उपन्यास “झील की परछाई "जो हॉरर और सस्पेंस से भरपूर है मेरी सभी पाठकों से गुज़ारिश है कि आप मुझे ज़ुरूर बतायें कि मेरा लिखा हुआ नॉवेल “ झील की परछाई " आप को कैसा लगा. आप लोग मुझे ईमेल के माध्यम से या व्हाट्सप्प के माध्यम से ज़ुरूर बतायें.. Email=kakku174@gmail.com Whattsapp number=8791340602D
कुछ समझ में नहीं आया कि उसके माता पिता ने ऐसा क्यों किया उसके साथ। कहानी विस्तार में होनी चाहिए थी।
16 सितम्बर 2021
खुशबु जी कुछ बच्चे अपनी ननिहाल मे परवरिश पाते हैँ.. मगर प्यार बच्चे को सिर्फ उस कि माँ दे सकती है..