पिछले माह की तुलना में इस बार मार्च माह में ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया , शब्द मंच आप सभी प्रतिभागियों का आभारी है।
दैनन्दिनी प्रतियोगिता के सभी नियमों और तय मानकों के अनुसार मार्च माह की सर्वाधिक पाठक वाली दैनन्दिनी इस प्रकार हैं ।
टॉप 3 दैनन्दिनी (पाठक के आधार पर)
01- काव्या सोनी ( काव्यांक्षी मन के अहसास )
02- मोनिका गर्ग ( दैनन्दिनी सखी (मार्च) )
03 - कविता रावत ( दैनन्दिनी : आस-पास की दुनिया )
आप सभी को बहुत बहुत बधाई । सम्बंधित पुरस्कार के लिए आप लोगों से जल्द ही सम्पर्क किया जाएगा।
अप्रैल माह की दैनन्दिनी प्रतियोगिता के लिए आप सभी को शुभकामनाएं |