shabd-logo

**** एक ऐसा भी सौदा****

2 अक्टूबर 2022

17 बार देखा गया 17

              अब रजनीश ठीक हो जायेगा ना,फुसफुसाते अर्ध बेहोसी में बार बार रमेश के मुँह से यही शब्द निकल रहे थे।

       अस्पताल के बिस्तर पर पड़े रमेश को अब धीरे धीरे होश आ रहा था।उसी अवस्था में रमेश का मन मष्तिष्क भी अतीत की ओर दौड़ लगाने लगा था।रजनीश एक जमीदार परिवार का लड़का, जिसके आगे पीछे नौकर और शाही जिन्दगी।रजनीश के यूं तो ढेर सारे मित्र थे, पर उसकी पटती केवल रमेश से थी।अपने दिल की,घर की सब बातों में दोनों एक दूसरे के राजदार थे।रमेश एक साधारण परिवार से था, पर स्वभानी रमेश ने कभी भी रजनीश से लाभ उठाने की नीयत नही रखी।रजनीश भी उसके आत्म सम्मान की कदर करता था।

     एक बार कॉलेज में ग्रुप फोटो होना था, सब विद्यार्थी अपने कोट पेण्ट पहन कर आये थे,पर रमेश के पास तो कोट था ही नही, वो अपना स्वेटर ही पहनकर आया था।कुछ हीन भावना मन मे थी, पर किया ही क्या जा सकता है,यह सोच रमेश रजनीश के आने पर ध्यान केन्द्रित करने का प्रयास करने लगा।इतने मे ही रजनीश नये सूट में आता दिखायी दिया,बिल्कुल राजकुमार सा लग रहा था। रमेश लपक कर रजनीश के पास आ गया।बडी ही गर्मजोशी में बोला अरे रमेश बता तो ये सूट मुझ पर कैसा लग रहा है, अभी खरीदा है?अरे रजनीश तुम इस सूट मे खूब जंच रहे हो बिल्कुल हीरो लग रहे हो।

     तभी रजनीश ने दूसरा लिफाफा रमेश की तरफ बढ़ा कर बोला अरे भाई मैं एक ओर कोट लाया था, मुझे अच्छा लग रहा था, देख जरा, रमेश बता ये कैसा लग रहा है।रमेश ने लिफाफा खोलकर कोट देखा और कहा रजनीश ये भी सुंदर है।तभी रजनीश बोला अरे जरा पहन कर तो दिखा।झिझकते हुए रमेश ने कोट पहन लिया।इसी समय रजनीश बोला अरे रमेश चलो चलो फोटो ग्रुप के लिये फोटोग्राफर बुला रहा है,और रजनीश रमेश को खींचता हुआ ले गया।फोटो ग्रुप हो गया।रमेश का फोटो कोट पहने ही खिंच गया।फ़ोटो ग्रुप होने पर रमेश ने कोट रजनीश को वापस कर दिया।

    ऐसे ही कई बार इत्तफाक होता था, जो पुस्तक मेरे पास नहीं होती थी, उसी पुस्तक को रजनीश मेरे डेस्क पर छोड़ देता, बोलता कुछ नहीं,अगले दिन मैं पुस्तक वापस करता और वो चुप चाप वापस ले लेता।

    बाद में समझ आया कि वो मेरे स्वाभिमान की रक्षा करते हुए मेरी सहायता कर रहा था,बिल्कुल निःशब्द।हमारी यारी दोस्ती और प्रगाढ़ होती गई।अचानक पता लगा कि रजनीश की दोनो किड़नी खराब हो गई है।उसके घर वालो ने खूब इलाज कराया पर रजनीश रिकवर नहीं कर पा रहा था।अब केवल किड़नी बदल का रास्ता ही शेष रह गया था। किड़नी उपलब्ध नहीं हो पा रही थी, रजनीश की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही थी।

   रमेश ने एक कठोर निर्णय लिया   और रजनीश के पिता को विश्वास में लेकर और रजनीश को बिना बताए अपनी एक किडनी रजनीश को दान कर दी।

     रमेश को सोचते सोचते अब होश आ गया था, उसे संतुष्टि थी कि वो अपने यार के काम आ गया।दस दिन बाद हॉस्पिटल से वापस आने पर रजनीश को पता लगा कि उसकी जान रमेश ने बचाई है।वो अभीभूत था, उसकी आँखों मे आँसू थे, तभी रमेश आता दिखायी दिया ,दौड़ता हुआ रजनीश आगे बढ़कर रमेश को बाहो में भरकर बोला दोस्त आखिर मेरी जिंदगी तूने खरीद ही ली------।

         बालेश्वर गुप्ता

                 पुणे( महाराष्ट्र)

   मौलिक

बालेश्वर गुप्ता की अन्य किताबें

1

******मानवीयता******

23 सितम्बर 2022
0
0
0

              पापा, प्लीज जरा दो किलो आलू और एक किलो प्याज सब्जी मंडी से ला दीजिये।ये बैग और पैसे मैं रखे जा रही हूँ और हाँ पापा 4 पैकेट दूध भी ले आना।हो सके तो मुन्ना के लिये बिस्किट भी डाल लेना।   

2

******सुनी कलाई पर रक्षा सूत्र******

2 अक्टूबर 2022
0
0
0

         माँ, तुम ठीक तो हो ना?आज रक्षाबंधन है, पर मेरी तो कोई बहन ही नही है, अब तक हमेशा कलाई सूनी ही रही है माँ, दूसरे लोगो के हाथ मे राखी और बाजार में अपनी बहनों के लिये खरीदते लोगो को देख, मेर

3

*****उतरना नशे का*******

2 अक्टूबर 2022
0
0
0

                   मानसी, क्यों तुम हमेशा मुझे इस प्रकार से जलील करती रहती हो, क्यों तुम्हें मुझसे एलर्जी सी हो गयी है?       ये सब तुम्हें लगता है, मेरी जरा सी बात भी तुम्हे चुभती है।असल में तुम मेर

4

*******मुन्ना का प्यार*****

2 अक्टूबर 2022
0
0
0

                    ये क्या बोल रहे हो, बेटा?तुम अमेरिका चले जाओगे तो हम इस उम्र में कैसे जी पायेंगे?यहाँ अपने देश में क्या कमी है, मुझे और तेरी मां दोनों को खूब पेंशन मिलती है, तुम भी कमा ही रहे हो,

5

*******वो पराया पर अपना********

2 अक्टूबर 2022
0
0
0

                      अभी पिछले दिनो मैंने जगदीश भाई से वृद्धाश्रम में वीडियो कॉल पर बात की।उनके माथे पर पट्टी बंधी थी।मैंने चौंककर जगदीश भाई से उनको लगी चोट के बारे में पूछा।मैंने उनसे उनके पास आने क

6

******पिंजरा******

2 अक्टूबर 2022
0
0
0

           कितना सुख है बंधन में, रजनी गंधा---       कहीं दूर से इस गाने की आवाज आ रही थी।रमेश ने पूरे घर की अकेले सफाई कर ली थी।बिटिया सोनिया का कमरा उसने बड़ी ही तन्मयता से साफ किया,कौन सी चीज सोनिय

7

****** तिरस्कार*******

2 अक्टूबर 2022
0
0
0

                  देखो रामू काम निबटा कर, ड्राइंग रूम से ये टूटी कुर्सी हटा कर पीछे कर देना, वहां से ये दिखायी नही देगी। ठीक है बाबू सरकार, बस थोडी देर में ही रख दूंगा।      रमेश अपने 55 वर्षीय नौकर

8

******त्याग, तपस्या या समर्पण******

2 अक्टूबर 2022
0
0
0

              अरे नरेंद्र कहाँ चला गया, जल्द आ।      मैं कहीं नही गया बापू, मैं यहीं हूँ। जल्दी से केतली में गर्म चाय भर ले, देख ट्रेन आने वाली है, प्लेटफॉर्म पर पहुंच जा।आज तो नाम मात्र की बिक्री ह

9

**** एक ऐसा भी सौदा****

2 अक्टूबर 2022
0
0
0

              अब रजनीश ठीक हो जायेगा ना,फुसफुसाते अर्ध बेहोसी में बार बार रमेश के मुँह से यही शब्द निकल रहे थे।        अस्पताल के बिस्तर पर पड़े रमेश को अब धीरे धीरे होश आ रहा था।उसी अवस्था में रमेश क

10

***** बिजली*****

2 अक्टूबर 2022
0
0
0

           अचानक आकाशीय बिजली की भीषण गड़गड़ाहट, साथ ही जोर की बरसात और इधर धरती की बिजली गायब, यानि घोर अंधेरा।      आजकल घर में आपात काल के लिऐ भी मोमबत्ती शायद ही उपलब्ध होती है, इसलिए अंधेरे में

11

****** बोलेगी ना पापा*****

2 अक्टूबर 2022
0
0
0

                मैं कहां हूं, यहां मैं कैसे आ गया, बेटा बताओ तो मुझे क्या हुआ है?         नाक पर ऑक्सिजन का मास्क , शरीर हिलने डुलने जैसा भी नही, कमर पर ,हाथ पर बेल्ट, सबकुछ असामान्य सा, पर धीरे धीरे

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए