पथ में हों कांटे भले भरे,
पावों में चुभे तुम्हारे।
मत रुकना , आगे बढ़ जाना,
दोहराना गीत हमारे ।।
आंखें ग़म में भीगी हों,
जाते हों प्राण तुम्हारे।
जीवित रखना आशाएं,
दोहराना गीत हमारे।।
गोताखोरों से सीखो,
सागर में डुबकी मारे।
गहरे में , मिलते मोती,
पर हिम्मत कभी न हारे।।
वे सपनों के दीवाने,
जो हिम्मत कभी न हारे,
उनसे लड़ना सीखो तुम,
दोहराना गीत हमारे।।
मुश्किलें अगर आती हैं,
साहस मापने तुम्हारे।
डट कर लड़ना उनसे तुम,
दोहराना गीत हमारे।।
जिसमें साहस वे जीते,
जो लड़े नहीं वे हारे।
जीतोगे तुम यह तय है,
दोहराना गीत हमारे।।