गलतफहमी से बढ़कर कोई दुश्मन नहीं होता ,
परिंदों को उड़ाना है तो बस पेड़ की शाखें हिला दीजिए...
.
Fake love p
❣️❣️माना की इतना उम्दा किरदार नहीं मेरा,
की हर किसी कों याद आए हम.....
पर इतनी कमजोर पहचान भी नहीं मेरी,
की आप मुझे भुला पाए.....❣️❣️
💖💖 #चेहरे पर नूर
#दिल में स्नेह भरपूर
💖💖 रखते है
हम तो अपनी
💖💖#सादगी में भी एक
अलग सा #गुरूर रखते
जहाँ भी ज़िक्र हुआ सुकून का..
वहीँ तेरी बाहोँ की तलब लग जाती हैं..
#
रिवाज कर दिया पूरा हमने भी आज गले लगाकर आपकी तस्वीर से सुनो अब ना कहना कि हम दूर है बहुत है तेरा बिन कुछ कहे प्यार भरी झप्पी दे जाना अधूरी सी कहानी को पूरी कर जाता है क्योंकि तुझे प्यार से है मुझको गले लगाना जिदंगी मे हार हो या जीत पर चलते रहो मर जाऊँगी अगर तु होगा किसी और की बाॅहो मे