shabd-logo

Fake love खामोशी मेरे दिल की

13 फरवरी 2022

55 बार देखा गया 55

🌀अब क्या ढूंढते हो जले हुए राख पर🌀


🌀वह अफसाना ही जल गया जिस का unwon तुम थे🌀


Fake love p


🌀अगर है गहराई तो चल डूबा दे मुझको🌀

🌀समंदर तो नाकाम रहा अब तेरी आंखों की बारी है🌀


⭕मुझे मंजूर है .....  ....

...........तेरे नाम की दोहमत⭕✅

⭕तुम पर मरते हैं ..........

................साफ कहते हैं⭕✅


Fake love p ✍✍🔚


Pr..........🥰😘😘


  💋💋   Love you  💋💋✍⭕


मैंने मोहब्बत की है हैसियत नहीं देखा 🚫

और तुमने मुझे औरों  के जैसा ही समझ लिया🔚


Fake love p ✍✍


जो भी बिछड़े हैं वह कब मिले हैं🚫

फिर भी तो इंतजार कर पर .....🔚.शायद.....🤔


शौक नहीं है मुझे..... जज्बातों..... को यू सरेआम... लिखने का.....✍✍✍

मगर क्या करूं जरिया..... बस यही है...... तुझसे बात करने का😔🔚


Fake love p ✍✍


उन्हें कह दो ......🙏

...की सजा कम कर दे 🙏

ओ  हमारी .....😭😭


पेसे से हम मुजरिम नहीं है 😢

बस गलती से इश्क कर बैठे😭🥺


Fake love p


मोड़कर अंगूठा जोड़कर उंगलियां दिल तो बना लोगे

मगर जो धड़कने के लिए दिल चाहिए वह कहां से लाओगे


Fake love p ✍✍


नजरअंदाजी का उन्हें बहुत शौक था😭

हम भी तोहफे में उन्हीं का शौक दे दिए 🤗


✍✍



💢उसने करके 💢बेचैन मेरा💢

...... हाल ना पूछा......

💢उसने नजर 💢फेर ली मैंने 💢.

.  .भी  सवाल💢 ना पूछा..


Fake love p


शरे बाजार.. निकलूं तो आवारगी.. की तोहमत 

तनहाई में बैठूं तो इल्जाम.. ए मोहब्बत

कभी .सोचा ना था ......

इतनी भी फासले होंगे...... .

मोहब्बत ..नाम है बेसुकूनी का......

किसी को सुकून.. मिला हो तो बता दो 

कभी याद आया तो फिर लिखेंगे..   ...

फिलहाल रूह ..बेचैन ..है तेरी तस्वीर देख कर

थोड़ा लिखा काफी सारा छोड़ दिया....

हमने इश्क में आहें ...भरना छोड़ दिया 

कट जाती है रातें उनके सपनों से 

दिन में उनकी ख्वाहिश करना छोड़ दीया

मिल जाए शायद भूले औ रास्तों पर

बस इसी कारण से घर से निकलना छोड़ दिया

कशिश बड़ी थी उसकी मीठी बातों पर

इसलिए हमने दुनिया को सुनना छोड़ दिया 

लिखे शेर हजारों लाखे.. गजल पढ़ लि

उस चेहरे को हमने पढ़ना छोड़ दिया

जीने के अरमान.. जरा सा जागे हैं 

इसलिए हमने तुम पर मरना छोड़ दिया 

खिल जाता था चेहरा ..एक झलक तुमको देख कर 

साथ नहीं तुम हमने हंसना छोड़ दिया 

क्या रखा था उसके बिन जीने में 

जिंदा ...है बस दिल ने धड़कना छोड़ दिया 


Fake love p ✍✍


तबाही लिखी है हर मोहब्बत करने वालों की दरमियां

पर फिर भी लोग इश्क करते हैं

पर शायद उन्हें खुद से मोहब्बत नहीं

रोज-रोज लिखती हूं तेरे ही दरमियां दर्द ए तन्हाई

रोज रुलाती है मोहब्बत गम ए जुदाई

कितना अश्क भरा है इन आंखों में

तू आकर एक दफा बस देख ले

सोचती हूं तुझी से करूंगी शिकायत अपनी तन्हाईयों की

तू मिले एक रोज यही दुआ मांगती  हूं

बहुत ही ज्यादा रुलाती है मोहब्बत

पर ना जाने क्यों लोग किया करते हैं

सुना है लोग मोहब्बत करते नहीं है

बस मोहब्बत हो जाती है

मुझे लगता है कि यह बस एक जिंदगी का पड़ाव है जहां पर लोग बहक जाते हैं

सुना था इश्क बहुत रुलाता है

जब खुद पर बीती

तो यकीन हुआ

 कि सच में मोहब्बत बहुत सताती है

रुसवाई इश्क का दस्तूर आपको क्या मालूम

इश्क में दिल ही नहीं सर भी दिए जाते हैं

कभी सोचा है अकेले में क्या करोगे

एक किताब लेकर अपनी तन्हाई लिखोगे✍


Fake love p ✍✍


#खुशकिस्मत हो.......

 जिसे हमने चाहाm.......

वरना #गैरों की तरफ आंख....

# उठाकर भी नहीं देखा........

दो रास्ते जिंदगी के✌

...............दोस्ती 🤝और इश्क😘

🥂एक जाम से भरा तो 

...............दूसरा इल्जाम से😔


🥂शराब पीने दे मस्जिद में या .........🙏

......वह जगह बता🤔 जहां खुदा नहीं🙏

मस्जिद खुदा का घर है....

.........🥂पीने की जगह नहीं

काफिर के दिल❤ में ......

........जा वहां खुदा 🙏नहीं


काफिर के दिल ❤से आई हूं मैं यह देख 👀कर

खुदा 🙏मौजूद है .पर उसे 🤔पता नहीं😊


खुदा  तो✌ मौजूद हर जगह है.😊....

तू जन्नत 🤗में जहां 😍वहां पीना🥂  मना नहीं🙈

पीती 🥂हूं जाम गम ए दुनिया...

...... भूलाने के लिए😁😋

जन्नत में कौन 😏सा गम है.......

... इसलिए वहां पीने🥂 में मजा नहीं😏🤗


....जन्नत में सुकून है😋😊

इसलिए पीने 🥂में मजा नहीं.....😏

मुझे गमे दुनिया में ही जीना ❤है......

शराबी 🥂बनकर तेरे इश्क में मर मिट जाना है❤🤗

छोड़ दे प्याला🥂🥺..

.....शराब 🥂का प्रतिमा🤗😏

............गम भुला दे 🤗

ऐसी 😏कोई शराब 🥂नहीं🥺


Fake love p 



            🔚🤗❤



सबके मोहब्बत में दर्द लिखा था

हमें लगा मेरे में सुकून लिखा है

फिर  यह भ्रम भी टूट गया

हमें भी मोहब्बत में जुदाई मिली

वह छोटा ख्वाब अधूरा ही रह गया

जिस पर हम गुरूर किया करते थे........😔


आस्था समझ जाओगे

तुमने क्या खोया है............🔊😘🤗


इससे पहले की जुदाई की खबर तुमसे मिले

हमने सोचा है हम तुमसे जुदा हो जाएंगे

माना कि मुश्किल होगा फिर जिंदगी का सफर🙏

हम धीरे-धीरे फिर संभल जाएंगे.......dekh lena 😊🤗


Fake #love p _#__________✍✍


मेरे लिए अपना प्रेम आधा ही रहने दो

रुक्मिणी ना सही राधा ही रहने दो ❤️


इज़हारो पर पर्दा डालों, इश्क़ उतारो सर से अपने,

.

.

वरना इक दिन मरना तुमको जीने से आसाना लगेगा..!



आज मिले तो लव पे सिकवे आ गये,

फिर खामोशी हमारे बीच आ गयी,

हम खड़े रहे बहुत देर तक और वो चले गये

हम खफा-खफा से यों उलझे रहे

और वो प्यारा सा Teddy लेकर आ गये




टेडी को मैंने सब कुछ समझाया है

तुमसे बहुत प्यार है उसे बताया है

तुम्हारे समाने आते ही घबरा जाते है

दिल की बात कहने से कतरा जाते है

टेडी के हाथों अपना दिल भेज रहा हूँ

दिल संभलता नही है इसे सहेज रहा हूँ

उम्मीद है तुम मेरा प्यार कबूल कर लोगी

मेरी पतझड़ जिन्दगी को महकता फूल कर दोगी

रखना मेरे दिल को सम्भाल के

भेजा हूँ मैं इस टेडी को प्यार से

अगर मोहब्बत है तो भेज दो

मुझे भी एक टेडी प्यार से

हैप्पी टेडी डे



सिमटते देखा है तमन्नाओं को तहजीब के दायरे में अक्सर...


वरना इश्क, अरमान और ख्वाहिशें कब बेज़ुबां होती है...


मुझे हुक्म हुआ कुछ औऱ माँग उसके सिवा


मैं दुआ से उठ गया ... मुझे आरज़ू उसी की थी


तुझे फुर्सत ही ना मिली पढ़ने की वरना हम

तो तेरे शहर में छपते रहे किताबों की तरह

💞💞


हमने खुद में पिरोया है तुम्हे.. एक ताबीज की तरह,


अगर हम टूट गये,

तो बिखर तुम भी जाओगे...


कुछ यूँ कहा कि


उम्मीद मेरी जुल्म यूँ ढाती चली गई

नज़रों में दूसरों के मैं गिरती चली गई


मैं इम्तिहाँ पे इम्तिहाँ देती चली गई

ये ज़िन्दगी भी इम्तिहाँ लेती चली गई


मौका मिला है आपको तो काम कीजिये

फिर बोलेंगे कि हाथ से कुर्सी चली गई


देती नहीं जो भूखे को रोटी भी पेट भर

सरकारी योजनाएं क्यों बनती चली गई


सोता है भूखा आज भी इस देश का किसान

खेती में उसकी जान भी बिकती चली गई


साया उठा है बाप का रोटी कहाँ मिले

मैयत में साथ जैसे कि रोटी चली गई


इनकार से भी तेरे मुहब्बत है इस कदर

रह रहके तुझसे प्यार जताती चली गई


पलकों में मैंने अश्क़ संभाले है इस तरह

हर दर्द अपने दिल का छुपाती चली गई


देखा सहर जो मैंने तेरा दर्द तो लगा

सीने में कोई फ़ांस सी चुभती चली गई


फिर यूं हुआ..के हम जुदा हो गए...!!

हम बंदगी में थे..और वो खुदा हो गए...!!!


वो अक्ल-मंद कभी जोश मे नहीं आता 

गले तो लगता है आगोश मे नहीं आता




तुम वादा करो शान से दफनाओ गे मुझे


में तेरी कसम पूरे तक्बूर से मरुंगा 💔☹️



❤💜बिन मिले ही इतना न मिला करो हमसे,

     इज़हार-ए-इश्क़ में इक़रार सा हो जाता है..


सौ दुश्मन बनाये हमने, किसी ने कुछ नहीं कहा..; 

🥰🥰.                                   🥰🥰

 एक को "हमसफर" क्या बनाया,सौ उंगलियाँ उठ गयी.   

                  🥰🥰🥰



कंगन का कारोबार शुरू करना पड़ा 

तब जाके कहीं आया उसका हाथ मेरे हाथ में।

❤️


कभी तड़प, कभी यादें,

कभी फ़िक्र से भी होती है, ज़रूरी नहीं है के मुहब्बत

बयां ज़िक्र से ही होती है।।


इजहार इश्क किसे कहते है मुझे नही पता , थोड़ी शिद्दत से पढ़ा करो मेरी तो हर शायरी तुम्हें Propose करती है😑


मेरी तस्बीर को देखा

लोगों ने तो कहा... 

इसे जबरदस्ती हंसाया

गया है... 🥀


पूछा हाल शहर का तो मुस्कुरा कर बोले....


लोग तो जिंदा हैं  साहब" जमीरों का पता नहीं..!



तमाम नींदे गिरवी  है उसके पास 


बस जरा सी मोहब्बत उधार ली थी



तुम बिन जीने का कोई सहारा नहीं

मरने का भी कोई ठिकाना नहीं


पूछे जो तुम्हारे बारे में  कोई 

तो कहने को कोई बात नहीं 


तुम मेरे पास नहीं 

तो में भी मेरे साथ नहीं 


पहले जैसी रात नहीं 

दिन में भी वो बात नहीं 


लम्हा - लम्हा वो लम्हा याद आए 

जो लम्हा अब मेरे पास नहीं 


किया था जो भरोसा तुम पर 

तुम उस भरोसे के लायक नहीं


तुम बिन जीने का कोई सहारा नहीं 

मरने का भी कोई ठिकाना नहीं.  -


तेरी खुशुबू से लिपट कर,, बितायी रात सारी…,,,


आज सब मेरे महकने का,,, सबब पूछेंगे.......😊🍫



अपनी सारी तमन्नाओं को आग लगाई है


तब जाकर उनको एक कप चाय बनाई है


नुक्स मेरी मेहनत में वो निकाल ही देते हैं 


जिनके लिए हमने अपनी इक उम्र गँवाई है



ऐ सुनो...

#शिद्दत से जिया है हर #लम्हा तेरे साथ,,


यूँ ही #खूबसूरत नही लगती तेरी  #यादें !!💞💞



.         💜हर सितम को सह जाते हैं खुशी से

          💛कुछ लोगों के जमीर ही ऐसे होते हैं।

          ❤जख्म उन पर कुछ ज्यादा ही इनायत करते है

          💚कुछ लोगों के नसीब ही ऐसे होते हैं

         💜तेरी आंखों से अश्क जो वही

         💛गिर के जमीन पर बन गए मोती।

         ❤हर मोती को चुन चुन के उठा लेता

         💚काश ए खुदा परिंदा में होता ।।



मुझे   उसकी   आवाज   सुनाई   दी   तो,,,,,


 अंदाजा   हुआ   के  !!!!!!!


बाज़   आवाज़ें   भी  कभी- कभी जिस्म   में   जान   डाल   देती   हैं..........???


😓🖤❤️




ज़िंदगी अधूरी ख़्वाहिशों का सफरनामा है


यहाँ  जीना  बेशक  एक  कारनामा  है...!!



#तुम्हारे  प्यार   मे इतना #नशा है 

             इसलिये तो ये #सारी

 #दुनिया हमसे #खफ़ा है ❣️❣️

ना करो #हमसे #इतनी #मोहब्बत

                 कि #दिल ही #हमसे #पूछे की 

#तुम्हारी #धड़कने कहाँ है❣️❣️


ख़ामोशी छा गयी उसके पूरे घर में...!


जब अपने शौहर को मेरे नाम से पुकारा उसने..!!


कुछ बारिशें आंखों से भी होती हैं,

पर हृदय की तपिश कम नहीं होती है।


किस किस को सुनाऊं दिलेहाल ऐ गालिब

अब तो आइना भी खबर पूछने लगा है

article-image


Pratima Chaubey की अन्य किताबें

3
रचनाएँ
Pratima Chaubey की डायरी
0.0
गुजर रही है जिंदगी ऐसे मुकाम से अपने ही दूर हो जाते हैं जरा जुकाम से तमाम कायनात में एक कातिल बीमारी हवा हो गई वक्त ने कैसा सितम ढाया की दूरियां ही दवा हो गई आज सलामत रहे तो कल शहर देखेंगे आज पहरे में रहे तो कल पहर देखेंगे सांसों को चलने के लिए कदमों का रुकना जरूरी है घरों में बंद रहना दोस्तों हालात की मजबूरी hai तुम कर भी कुछ नहीं सकते सिवाय दूरियों के अगर आज जिंदा रहे तो कल फिर मिलेंगे अगर जिंदा रहना है तो घर में ही रहे हम फिर मिलेंगे गुजरे हुए कल के बाद COVID_19
1

Fake love (खामोशी मेरे दिल की)

12 फरवरी 2022
3
0
0

गलतफहमी से बढ़कर कोई दुश्मन नहीं होता , परिंदों को उड़ाना है तो बस पेड़ की शाखें हिला दीजिए... . Fake love p ❣️❣️माना की इतना उम्दा किरदार नहीं मेरा,    की हर किसी कों याद आए हम..... पर इतनी कमजोर पहचा

2

Fake love खामोशी मेरे दिल की

13 फरवरी 2022
0
0
0

🌀अब क्या ढूंढते हो जले हुए राख पर🌀 🌀वह अफसाना ही जल गया जिस का unwon तुम थे🌀 Fake love p 🌀अगर है गहराई तो चल डूबा दे मुझको🌀 🌀समंदर तो नाकाम रहा अब तेरी आंखों की बारी है🌀 ⭕मुझे मंजूर है ...

3

Fake love खामोशी मेरे दिल की

16 फरवरी 2022
0
0
0

एक दरवेश मेरे जिस्म को छू कर बोला... क्या अजीब लाश है साँस भी लेती है...😊😊 मयखाने  में  गिरता  तो खुद  ही उठ  जाता_साहब  मोहब्बत  में  गिरा  हूँ अब  तो खुदा  ही_उठाएगा...🙏🙏  एक ये दौर है, कि ह

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए