shabd-logo

फरमान जारी हुआ है,

6 अप्रैल 2022

10 बार देखा गया 10

फरमान जारी हुआ है ।
घर में रहो, सुरक्षित रहो
लेकिन कुछ जगह यह लागू नहीं होता।
जहां पे लागू होता है वहां पर कोरोना काबू नहीं होता।

दिल्ली,महाराष्ट्र,गुजरात का ना पूछो हाल
इन शहरों का करोना ने बांध दिया है चाल।

कितनों ने खोया अपनी जान
किसी ने अपनों को गवाया है।
और ऊपर से आया फरमान और उन्होंने फरमाया है
मास्क लगाओ दूरी बनाओ भीड़ नहीं लगाना है।

जहां चुनाव वहां रैलिया कराना है,
ले हजारों समर्थकों की टोली रोड शो कराना है।
शादी ,पार्टी और पर्व नही मनाना है।
और ऊपर से आया फरमान और इन्होंने फरमाया है
मास्क लगाओ दूरी बनाओ भीड़ नहीं लगाना है।

Suraj की अन्य किताबें

किताब पढ़िए