shabd-logo

हे भगवान कविता में गिनती !

2 नवम्बर 2021

14 बार देखा गया 14

कभी आह से जब झरी होगी कविता,

उसे व्याकरण फिर मिला कैसे होगा ;

खुशी ग़र कभी छू लिया हो चरम को,

तो कविता में गिनती जड़ा कैसे होगा;


किसी माँ की जब कोख अर्थी पे होगी,

गहन वेदना शब्द बिखरे तो होंगे;

कहीं टूटी हों चूड़ियाँ पति के शव पर,

हृदय चीर लय लफ़्ज निकले तो होंगे;


कहीं प्रिय बिछड़ने की दाहक तपिश में,

विरह गीत अंकुर तो फूटा ही होगा;

कहाँ ख्याल उसको बहर यति तुकों का,

कभी ना कभी दिल तो टूटा ही होगा;


चली होगी कविता जो दिल से तड़प कर,

गणित की विधाओं में खोई न होगी;

छलक कर बहा होगा भावों का सागर,

किसी अंक खातिर तो रोई न होगी;


मगर कौन हैं वो, जो साँचे में कविता

बिठाने की कोशिश किए जा रहे हैं;

बिना आत्मा अस्थिपंजर को गिनते,

जमाने को धोखे दिए जा रहे हैं;


बड़े से बड़ा व्याकरण का खिलाड़ी, 

किसी कवि हृदय तक तो पहुंचा न होगा;

सजायेगा कैसे वो सरगम की वेदी,

जहाँ गीत जीवन में जन्मा न होगा;


विरह पीर खुशियों के संगीत अपने,

तो अभिव्यक्ति का गुरु कोई  कैसे होगा;

सुनो बस वही जो हृदय गीत गाये,

सिखाया हुआ कवि कोई कैसे होगा;

~~~~

Kuber Mishra की अन्य किताबें

1

हिन्दी भाषा

29 अक्टूबर 2021
4
1
1

<p>उठे गिरा सितार से, जो शब्द झूम-झूम कर,</p> <p>चली हमारी हिन्दी भाषा,लब अनेक चूम कर;</p> <p><br></

2

स्वाधीनता की प्रथम मशाल

31 अक्टूबर 2021
1
1
1

<p><br></p> <p>भारतवर्ष का इतिहास और उसकी सनातन संस्कृति विश्व में सबसे प्राचीन संस्कृतियों में से ए

3

हे भगवान कविता में गिनती !

2 नवम्बर 2021
1
1
0

<p>कभी आह से जब झरी होगी कविता,</p> <p>उसे व्याकरण फिर मिला कैसे होगा ;</p> <p>खुशी ग़र कभी छू लिया

4

मेरा परिचय

2 नवम्बर 2021
2
1
2

<p>मेरा परिचय पूछ रहे हो, कैसे मैं पहचान बताऊँ,</p> <p>खिलते मुरझाते फूलों के, कैसा परिचय पत्र दिखाऊ

5

ईश्वरीय प्रवाह

3 नवम्बर 2021
12
8
1

<p>जब-जब अधर्म का शासन चरम चढ़ेगा</p> <p>धरती पर मानव शोषण पाप बढ़ेगा</p> <p>दुर्जनता चढ़कर आर्य भूम

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए