shabd-logo

Hindi Blog कैसे शुरू करे, स्टेप टू स्टेप प्रोसेस.....

26 जनवरी 2022

25 बार देखा गया 25

Hindi Blog कैसे शुरू करे? जो लोग हिंदी में अपना ब्लॉग शुरू करना चाहते है, लेकिन जानकारी न होने से वह ऐसा नहीं कर पाते है। अब उन्हें निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है। आज इस अपने हिंदी ब्लॉग आर्टिकल में हम आपको बलोह को हिंदी में कैसे शुरू करें उसका स्टेप तो स्टेप तरीका बतायेगे। 


article-image

दोस्तों Blogging एक प्रकार से Articles लिखना या अपने विचारो और In-formations को दूसरो के साथ Share करने का एक सबसे अच्छा माध्यम है। पहले Blogging सिर्फ Print Media या News Paper के दायरे तक ही सिमित थी परन्तु अब इसका आकार काफी बढ़ चूका है। ब्लॉग्गिंग को आप अपनी मनचाही भाषा में शुरू कर सकते है।

जबसे Technology ने Internet को दुनिया के हर कोने तक पहुँचा दिया है, तब से In-formations को Share करना काफी आसान और अधिक व्यापक हो गया है। आज हिंदी में ब्लॉग्गिंग करने वालो की संख्या भी धीरे धीरे बढ़ रही है। और हिंदी ब्लॉग भी काफी पॉपुलर होते जा रहे है। तो चलिए हिंदी ब्लॉग कैसे शुरू करें इसे समझते है।

Blog क्या होता है? What is Blog in hindi? 

Hindi blog कैसे शुरू करे उससे पहले जानते है की ब्लॉग क्या है? कोई भी ब्लॉग वास्तव में "weblog" का एक संक्षिप्त संस्करण होता है, यह एक प्रकार की ऑनलाइन जर्नल या सूचनात्मक वेबसाइट होती है, जो आपको रिवर्स कालानुक्रमिक क्रम (Reverse Chronological Order) में कई प्रकार की जानकारी को प्रदान करती है, जिसमें जो पोस्ट सबसे नवीनतम होती वह ऊपर दिखाई देती हैं। यह एक प्रकार का ऐसा मंच है जहां पर लेखक या लेखकों का समूह किसी एक विषय पर अपने विचार को साझा करते है।

आज, इंटरनेट पर 570 मिलियन से अधिक ब्लॉग मौजूद हैं। अकेले अमेरिका में इन ब्लॉगर्स की संख्या 2020 तक 31.7 मिलियन तक थी, जबकि भारत में ब्लॉगर की संख्या विकिपीडिया के अनुसार 10,000 तक है।

Blogging क्या है? What is Blogging?

अब जानते है की blogging क्या है? Blogging कई जानकारियों को एक साथ संग्रहित करना और उसे कुशलता पूर्वक संचालित करने की एक कला होती है, जहा आपको विषय के साथ कुछ तकनीकी जानकारी की भी जरुरत होती है जिसे किसी ब्लॉग को चलाने और उसकी निगरानी करने की आवश्यकता होती है। इसमें इंटरनेट पर सामग्री को लिखने, उन्हें पोस्ट करने, लिंक करने और साझा करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए हमे एक वेब पेज को उपकरणों से लैस करना होता है।

Blogger किसे कहते है? Who is Blogger? 

एक blogger वह होता है जो एक ब्लॉग को चलाता और उसे नियंत्रित करता है। वह अपने लक्षित दर्शकों के लिए विभिन्न विषयों पर अपनी राय और उससे सम्बंधित ज्ञान को साझा करता है।

Hindi मे Blogging को कैसे शुरू करे? How to start blogging in hindi?  

ज्योति सैनी की अन्य किताबें

कविता रावत

कविता रावत

बहुत अच्‍छी जानकारी प्रस्‍तुत की है आपने, मेरा अनुभव है कि ब्‍लॉग बनाना जितना आसान है उससे कहीं अधिक उसे निरंतर चलायमान रखना, क्‍योंकि एक मुकाम पर पहुंंचने के बाद अधिक जिम्‍मेदारी के साथ लिखने की जरूरत महसूस होती है..........

27 जनवरी 2022

ज्योति सैनी

ज्योति सैनी

10 फरवरी 2022

धन्यवाद कविता जी अगर आप जैसे प्रसंशक मिलते रहे तो मुश्किल काम भी आसान हो जाते है, कभी समय निकालकर मेरे ब्लॉग hindiwebbook.com जरूर विजिट करें आपका धन्यवाद!

किताब पढ़िए