अब अँग्रेजी के कठिन शब्दों
को हिन्दी के सरल वाक्यों को तुकबंदी के साथ कंठस्थ कराने के इस नए तरीके से भी हम
आपको अवगत कराना चाहते है । इस तकनीक से बैंकिंग, कैट,
स्लेट, एनडीए व सीडीएस जैसी परीक्षाओं मे पूछे जाने वाले अँग्रेजी के साढ़े
तीन हज़ार से अधिक शब्दों को निमोट्रिक्स के जरिये आसानी से याद किया जा सकता है । आईआईटी
के एयरोस्पेस विभाग मे प्रोफेसर डीपी मिश्रा के इंटरनेशनल फ़ाउंडेशन ऑफ ह्यूमनिस्टिक
एजुकेशन के अंतर्गत अंकुर पाठक ने यह तकनीक विकसित की है।
इस तकनीक पर आधारित किताब ‘वोकेब मैड ईज़ी’ मे अँग्रेजी के शब्दों को आसानी से याद करने के लिए छोटे छोटे वाक्य
दिये है। इन वाक्यों के जरिये आप अँग्रेजी के शब्दों को एक बार पढ़ लेंगे तो वह आपको
जीवन भर के लिए याद हो जाएगा । इस किताब के जरिये एडवांस लर्नर एक महीने मे,
औसत छात्र दो महीने मे व शुरुआती छात्र चार महीने मे 3082 शब्दों को बड़ी आसानी से सीख
सकता है ।
यह कमाल की पुस्तक आपके लिए
हमेशा ही उपयोगी होगी। अन्य किसी भी स्थान पर आपको ये किताब
रु. 1170 मे मिल रही है लेकिन शब्दनगरी पर आपको इस सप्ताह बम्पर छूट दी जा रही और सिर्फ
यही पर ये किताब आपको मात्र रु. 800 मे दी जा रही है । ‘वोकेब
मेड ईज़ी’ पुस्तक दो भागों मे उपलब्ध है – भाग 1 और भाग 2
चाहे अपने लिए खरीदें या नए
साल पर उपहार मे दें, ये पुस्तक सबके लिए हमेशा ही लाभदायक रहेगी ।
तो हुआ न कमाल का ऑफर! नीचे दिये लिंक पर क्लिक कर आज ही खरीदे :