shabd-logo

पुरानी हवेली

2 मार्च 2022

35 बार देखा गया 35

नमस्कार दोस्तों आज की कहानी हॉरर ड्रीम एक ऐसी कहानी है जो निशाचरों से संबंधित है जो लोगों को स्वप्न में ही पकड़कर उनकी आत्माओं को खा जाया करते थे

रीवा  एक लड़की है जो एक गांव में रहती है गांव उसका शहर से लगा हुआ है तथा शहर के एक स्कूल में वह पढ़ती है और वो स्कूल से अपने घर रोज पैदल जाती है तो रास्ते में एक बहुत पुरानी हवेली दिखाई देती है वह हमेशा उस हवेली के बारे में सोचती है
कि यहां पर कौन रहता  होगा यह किसकी हवेली है कभी-कभी उसने मन में बहुत उत्सुकता जागृत हो जाती थी और   उसके अंदर हवेली के अंदर जाने की चाह पनपने लगी थी ...

(हवेली का गेट बहूत पुराना और जेल की तरह बना था और उसके ऊपर बहुत ज्यादा जंग जाले और कुछ पुरानी घंटियां लटकी हुई थी जिसमें परियां बनी हुई थी)

एक दिन रीवा स्कूल से निकलकर  उस हवेली के पास खड़ी हो जाती है और उस हवेली के गेट को पकड़कर अंदर देखने लगती है तभी .............

एक बूढ़े चाचा -  क्या देख रही हो यहां से जाओ घर जाओ जल्दी .....जानती नहीं भूत रहते हैं हवेली में.....

रीवा - भूत...... रीवा डर जाती है

रीवा घर की तरफ भाग जाती है और मन में सोचती है की घंटियों में तो परिया बनी थी तो भूत कैसे रहते होंगे उसके अंदर ....
अपने मन में कहती है कि कल मैं अंदर जाऊंगी छुपकर.......

दूसरे दिन सुबह रीवा जल्दी तैयार हो जाती है और स्कूल के लिए निकल जाती है रास्ते में जब उसे हवेली दिखती है तब वह उसकी तरफ उंगली करके कहती हैं कि आज शाम को मैं अंदर आऊंगी और देखूंगी भूत कौन है यह कहकर स्कूल की तरफ निकल जाती है ........

रीवा की स्कूल की छुट्टी हो जाती है और वह  हवेली के पास पहुंचती है और छुपकर हवेली के अंदर जाने की कोशिश करने लगती है तभी वह देखती है हवेली के गेट के पास एक छोटा गेट   है वह टूटा हुआ होता है ......

रीवा किसी तरीके से उस टूटे गेट से हवेली के अंदर पहुंच जाती है उस हवेली के परिसर में बहुत सारी घास थी जो सुखी थी .....और कई मरी हुई चिड़िया पड़ी हुई थी..... (कुछ चिड़िया जो उड़ कर उस हवेली के पास आ जाती थी यह उसके परिसर में आ रही थी  यह गलती से  ....आती थी  वह वहाँ बैठते ही उनकी सांसे रुक जाती और वह तड़प तड़प कर मरने लगती थी ..........)

तभी रीवा हवेली के पास पहुंचकर खिड़की से अंदर देखती है  अंदर हवेली पूरी खाली दिखाई देती है बस एक सोफा पुराना धूल वाला और एक कैंडल स्टैंड और सोफे पर उसे एक गुड़िया दिखाई देती है जो पारी की तरह होती है

अब रीवा को वह गुड़िया चाहिए और उसके मन में होता है कि काश उसे वह गुड़िया मिल जाती जिसके लिए वह हवेली के अंदर जाने की कोशिश करती है पर दरवाजा बंद होता है जिस कारण वह अंदर नहीं जा पाती तभी वह हवेली के पीछे जाती है जहां की खिड़की टूटी हुई उसे दिखती है और वह किसी तरीके उस खिड़की के सहारे अंदर चली जाती है.....

और रीवा चुपचाप उस गुड़िया को उठाकर हवेली से निकल आती है और बैग में उस गुड़िया को रखकर घर पहुंच जाती है .......

रात में खाने के बाद रीवा अपने कमरे में जाती है और उस गुड़िया से खेलने लगती है तभी रीवा की मां आती है

माँ - रीवा सो जाओ अब.....
रीवा - सो रही हूं माँ ......

रीवा गुड़िया को किनारे बेड में रखकर सो जाती है रीवा जहां सोती है तुरंत उसे ऐसा प्रतीत होता है की गुड़िया एक परी बन गई है और वह रीवा का हाथ पकड़कर एक बहुत बड़े दरवाजे के अंदर ले जा रही है वहां पहुंचकर रीवा देखती है कि चारों ओर एक काला जंगल है  उस जंगल के सभी पेड़ काले हैं जिसमें अजीब से काले फल लगे हुए हैं वह जंगल बिल्कुल खाली पड़ा हुआ है वहां पर पेड़ों के सिवा एक जीव तक दिखाई नहीं देता तभी रीवा परी की तरफ देखती है  ....

रीवा - यह कहां आ गए हैं  हम लोग ......
परी - यह हमारी दुनिया है जो कभी बहुत खूबसूरत हुआ करती थी पर अब इस दुनिया में निशाचर आ गए हैं जो सपने में लोगों को मार देते हैं और उनकी आत्माओं को खा जाते हैं .....

रीवा - निशाचर क्या होते हैं .....
परीनिशाचर भूत की तरह दिखने वाले भयंकर जानवर होते हैं जो आत्माओं को खाते हैं और भगवान के द्वारा इनको श्राप दिया जाता है कि जाओ तुम लोग ना जिंदा रहोगे ना मरोगे .....

रीवा - तुम्हारे घर वाले कहाँ है
परी - मेरी बस एक बहन थी जो शायद अब निशाचर के कब्जे में है बाकी सभी लोगों को निशाचर ने मार दिया .....

रीवा - तो तुम इतने दिनों से वहां पर कैसे पड़ी हुई थी गुड़िया बनकर ........
परी - इस हवेली में जितने भी लोग रहते थे उनका निशाचर ने सपने में शिकार कर लिया और वह सभी लोग मर गए वहां पर एक लड़की थी जो तुम्हारी तरीके बहुत प्यारी थी उसने सपने में मेरा हाथ पकड़ कर मुझे इस दुनिया में ले आई जहां पर मैं गुड़िया बन कर तब से पड़ी हुई हूं .......

तभी बहुत बड़े एक निशाचर की परछाई उन दोनों के ऊपर से गुजरती है परी रीवा का हाथ पकड़कर एक पेड़ के पीछे छुप जाती है .....

(अगली कड़ी में निशाचर की दुनिया के और राज उजागर होंगे तो इस कहानी को पढ़ें शेयर करें और बने रहे हमारे इस प्रतिलिपि के अंक के साथ .....)


काव्या सोनी

काव्या सोनी

Behtreen likha aapne sir 👌👏

2 मार्च 2022

आशुतोष मिश्रा (अनभिज्ञ)

आशुतोष मिश्रा (अनभिज्ञ)

2 मार्च 2022

धन्यवाद काव्या जी

2
रचनाएँ
Horror Dream's
0.0
हॉरर थीम एक रहस्यमई कहानी है जिसका पात्र एक छोटी लड़की है जो अपनी उत्सुकता वश दूसरी दुनिया में पहुंच जाती हैं और दूसरी दुनिया का रास्ता एक रहस्यमई हवेली से होकर गुजरता है दूसरी दुनिया में पहुंचकर उसे भिन्न भिन्न प्रकार के निशाचरो से उसका सामना होता है उसके साथ एक परी भी होती है जो उसका हर जगह साथ देती है वह दुनिया निशाचरों की दुनिया होती है जहां पहले परिया लोगों के लिए स्वप्न बुना करती थी वहां अब निशाचरो का कब्जा हो गया है और वह लोगों को स्वप्न में ही खा जाते हैं तथा परी की एक बहन भी निशाचरों के कब्जे में होती है जिसको वह लोग छुड़ाते हैं और उसके बाद कई रहस्यमय घटनाओं का सामना होता है ।। आप पढ़िए आनंद लीजिये कमेंट करके अवश्य बताये कैसी लगी आपको कहानी धन्यवाद

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए