shabd-logo

जब से घर से दूर रहने लगें है

25 जून 2021

441 बार देखा गया 441

जब से घर से दूर अकेले रहने लगें है

मुश्किलों को भी हँसकर सहने लगें है

खुद से ही ढूंढ़ लेते अब तो जवाब हम

सवाल भी कुछ अहमियत खोने लगें है

कोई मनाता ही नहीं अब हमें खाने को

न ही आवाज़ लगाता सुबह जगाने को

खुद से ही खुद को सुला देते है रात में

खुद से ही खुद को सुबह जगाने लगें है

एक मज़बूत सा ताला इंतज़ार में बैठा है

टकटकी लगाए राह पर खामोश रहता है

दरवाज़े ताले की चुगलियॉं करने लगें है

जब से घर से दूर अकेले रहने लगें है


Pooja yadav Shawak की अन्य किताबें

आलोक सिन्हा

आलोक सिन्हा

सुन्दर रचना

28 जून 2021

Jeevan Rachna

Jeevan Rachna

16 अक्टूबर 2022

Thank you sir

1

हीरो

25 जुलाई 2020
0
0
0

हर व्यक्ति अपनी जीवन का हीरो स्वयं होता है जीवन में कठिनाइयां न हो तो इंसान कि परख नहीं हो सकती अगर हम मुश्किलों से डर जाए और घबरा कर भाग्य को दोष देने लगें तो इससे उत्थान कैसे संभव है रावण के बिना राम राम न होते बिना कंस के आतंक के कृष्ण कृष्ण न होते

2

लॉकडाउन में ब्याह

25 जुलाई 2020
0
0
0

चंदू चच्चा निकले बड़े श्याणे लॉक डाउन में चले चाची लाने कम खर्चे में ब्याह करवाऊंगा न बाराती न तो बैंड बजवाऊंगा अब न घोड़ी पर ही खर्चा होगा न डीजे पर कोई झगड़ा होगा न्यौते भी कुछ ही ख़ास रहेंगे बस परिवार के लोग साथ होंगे न पटाखों पर ही पैसे उड़ाऊंगा न महँगे शामियाने ही लगवाउँगा एक साधारण विवा

3

उठो नारी प्रहार करो

2 अक्टूबर 2020
1
3
2

है कँहा लिखा काजल भर नेत्रों में श्रृंगार करो फूलो से महकते गजरे में लिपटी कोई नार बनो भुजा में जोर तुम्हारे भी कभी तो स्वीकार करो नरभक्षी पिशाचों की गर्दन पर तुम तलवार धरो है कँहा लिखा काजल भर नेत्रों में श्रृंगार करो फूलो से महकते गजरे में लिपटी कोई नार बनो गुड़ियों के ब्याह में यूँ

4

जब से घर से दूर रहने लगें है

25 जून 2021
1
1
2

जब से घर से दूर अकेले रहने लगें है मुश्किलों को भी हँसकर सहने लगें हैखुद से ही ढूंढ़ लेते अब तो जवाब हम सवाल भी कुछ अहमियत खोने लगें है कोई मनाता ही नहीं अब हमें खाने को न ही आवाज़ लगाता सुबह जगाने को खुद से ही खुद को सुला देते है रात में खुद से ही खुद को सुबह जगाने लगें है एक मज़बूत सा ताला इंतज़ार में

5

एक मुलाक़ात बरसों के बाद

1 मार्च 2022
1
1
0

आज बहुत  बरसो के  बाद  देखा  तुमको उम्र बढ़ गई है फिर भी पहले सी लगती हो कंही कंही से सफ़ेद हो गए है बाल तुम्हारे बाकी जूडा अब भी पहले सा ही करती  हो देखा तुम्हे तो सोचा आवाज़ दें कर पुकारूँ या बस यूँ

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए