कहते हैं इंसान
की किस्मत का
कोई भरोशा नहीं
होता है। कब
किसकी किस्मत बदल
जाए कोई पता
नहीं होता है।
लेकिन किस्मत भी
उन्हीं लोगों की बदलती
है जो लीक
से हटकर काम
करते हैं। आजकल
सोसियल मिडिया पर एक
मोची की स्टोरी
खूब वायरल हो
रही है। उसकी
अलग सोच की
वजह से यह मोची काफी फेमस हो चुका है ।
कौन है यह मोची
इस मोची कानाम
है। डॉ नरसी
राम । जी
हां यह अपने
नाम के आगे
डॉ लगाते हैं।
और इनका कहना
है कि वे
जूतों के डॉक्टर
हैं । वे
हरियाणा के जींद
के पटियाला चौक
पर जूतों की
मरम्मत का काम
करते हैं। रोजाना कुछ रूपये कमा कर अपना घर चलाते हैं। लेकिन इनके
पीछे लगे अजीब पोस्टर की वजह से आनन्द मेहन्द्रा एक मशहूर उधोगपति भी उनके फैन हो गए
।एक मोची ने पूराने जूतों और चप्पलों की मरम्मत करने की एक दुकान खोली जिसका नाम
रखा जख्मी जूतों का हस्पताल । हस्पताल खुलने का समय सुबह 9 से 1 बजे तक है। उस पोस्टर
के नीचे लिखा था जूतों का ईलाज जर्मन तकनीक से किया जाता है।
आनन्द महिंद्रा उनके
मार्केटिंग स्किल से प्रभावित होकर उनके र्स्टाटअप के अंदर निवेश करने की इच्छा जाहिर
करडाली ।दरसअल उनके एक एक मित्र ने उनको मोची की तस्वीर भेजी थी । जिसके बाद उन्होंने
एक टविट किया ऐसे व्यक्ति को तो भारतिए प्रबंध संस्थान के अंदर होना चाहिए ।
उसके कुछ समय बाद
आनन्द महिंद्रा ने टविट करके बताया कि हमारी टीम उस व्यक्ति से मिली थी । वह अभी भी
सड़के के किनारे दुकान लगाता है। हम लोगों ने उसकी मददकी हमारी टीम ने उसको दुकान दिलवादी
और उसकी दुकान को अच्छे से डिजाइन किया जा रहा है।
सीख
जो इंसान लीक से हटकर काम करता है। उसकी सब तरफ
वाहा वाही होती है।
इसी लिए किसी ने कहा है एकला चलो रे