भामाशाह योजना एक अच्छी योजना है। जिसको 13 दिसम्बर 2015 को शूरू किया गया था । इस yojana को शूरू करने का जो मुख्य उदेश्य था । गरीब परिवारों को लाभ देना ।इसमे health सेवाएं उपलब्ध करवाई गई। सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी hospital के अंदर भी यह सुविधाएं दी गई हैं।
महिलाएं बनगई परिवार का मुखिया
राजस्थान सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए । योजना का लाभ सीधे महिलाओं को दिया जा रहा है। महिलाओं के नाम से भामाशाह खाता खुलवाया जाता है। और रकम को पार्र्दशी तरीके से महिलाओं के account के अंदर ट्रांसफर किया जाता है
लेनदेन की सूचना SMS से
लाभार्थी के खाते के अंदर कितने पैसे आए ? उसके खाते मे क्या हो रहा है ? कितने पैसे निकाले गए हैं। इसकी सारी सूचना लाभार्थी के मोबाइल पर sms की मदद से दी जाती है
रकम सीधे बैंक खाते में
भामाशाह के नामांकन के समय परिवार की पूरी जानकारी को भामाशाह से जोड़ दिया जाता है। जैसे परिवार के लोगों का आधार कार्ड जॉब कार्ड वैगरह।पेंशन नम्बर आदि ।और bank account डिटेल भी भामाशाह के अंदर जोड़ी जाती है। और अब shlorship ,नरेगा ,पेंशन , जननी पैसा आदि सभी को सीधे account के अंदर भेजा जाता है।