दुनिया बहुत सारे रहस्यों से भरी पड़ी है। यदि आप एक एक को पढ़ने बैठ जाएंगे तो सचमुच आप चौंक ही जाएंगे ।आपने बालू रेत तो बहुत देखी होगी लेकिन क्या आपने किसी रहस्यमय ऐसी बालू के बारे मे सुना है। जिसमे से संगीत निकलता हो । शायद आपने ऐसी किसी बालू के बारे मे ना सुना हो तो हम आपको बताते हैं
कहां पर है यह रहस्यमय बालू
यह बाड़मेर के सेतराउ
गांव के अंदर पाई जाती है। वैसे तो यहां पर बहुत सारे रेत के टिले हैं लेकिन एक टिला
ही ऐसा है। जिससे यह आवाज आती है। जब रेत पर चलते हैं तो भपंग भपंग की आवाज आती है।
जब इस रेत को हाथ के अंदर लेकर डालते हैं तो भी इससे आवाज आती है।
वैज्ञानिक भी हैं हैरान
वहां के स्थानिए
लोगों का कहना
है कि कई
बार इस रेत
को चैक करने
के लिए कई
जगहों से टीम
आ चुकी हैं।
अनेक बार इस
रेत के सैंपल
भी अपने साथ
लेकर कई थी।
दिल्ली से भी
वैज्ञानिक आए थे
। लेकिन कोई
उत्तर नहीं मिला ।
स्थानिय
लोगों के अनुसार
पीछले 50 साल से
इस रेत के
टिले से संगीत
निकल रहा है।
और अभी तक
यह नहीं समझ
मे आया है
कि यह सब
कैसे हो रहा
है ? पहले तो
लोगों ने इस
रेत को बेचना
भी शूरू कर
दिया था ।
बाद मे इस
पर रोक लगादी
गई।
डर गए थे मुसाफिर
कहा जाता है
कि पहले के
समय लोग उंटों
पर राजस्थान के
अंदर सफर करते
थे । एक
बार इस टिले
से होकर कुछ
मुसाफिरों की टोली
रात के समय
गुजर रही थी
। तो अचानक
इस रेम से
निकलने वाली आवाज
की वजह से
मुसाफिर बुरी तरह
से डर गए
और वापस भाग
गए । उनको
लगा की यहां
पर कोई प्रेत
आत्मा का साया
है।
इस रहस्यमय रेत को
देखने के लिए
दूर दूर के
पर्यटक आते हैं।
लोगों के अनुसार
गर्मी के दिनों
मे रेत की
ध्वनी रात मे
दूर दूर तक
सुनाई देती है।
जबकी शरदी के
दिनों मे कम
दूरी पर ही
सुनाई देती है।
गाने वाली बालू संसार के कई जगहों पर पाई जाती है
आपकी जानकारी के लिए बतादें कि गाने वाली बालू संसार के कई हिस्सों के अंदर और भी पाई जाती है। गोबी मरूस्थल के अंदर भी कई ऐसे रेत के टिले हैं । जिनकी बालू गाती है। इन जगहों पर रात के अंदर जाने वाले लोगों को अनेक बार विचत्र अनुभवों का सामना किया है।