बरसात के दिनों में पानी की शुद्धता के लिए कपड़े की पटली में फिटकरी का एक टुकड़ा डाल कर पानी में घुमा दे, इससे पानी शुद्ध हो जाएगा।
पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए समय-समय पर पौधों के आसपास धुआँ करते रहे इसे कीड़े जाते है।
गमलों में मिट्टी भरते समय हाथों में दस्ताने पहन लें। इससे आपके नाखूनों में मिट्टी नहीं घुसेगी।
जब भी लहसुन प्याज छीले। एक कटोरी में पानी भी रखें। लहसुन - प्याज का कचरा उस कटोरी में डालते जाएं इससे लहसुन प्याज के छिलके इधर-उधर नहीं उड़ेंगे।