इंडिया संवाद ब्यूरो
नई दिल्ली : बीजेपी नेता कीर्ति आजाद DDCA मामले में प्रेस कांफ्रेंस की। दिल्ली के प्रेस क्लब में चल रही कीर्ति आज़ाद की प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी, सुरिंदर खन्ना भी मौजूद थे। कीर्ति आज़ाद ने प्रेस कांफ्रेंस शुरू होने से पहले कहा कि मैं प्रधानमन्त्री मोदी का बड़ा फैन हूँ।
लैपटॉप का किराया 16500 रुपये, प्रिंटर 3000 रुपये
विकिलीक्स इंडिया द्वारा किये गए एक स्टिंग में दिखाया गया कि DDCA में फर्जी बिलों का इस्तेमाल करके बड़ा घोटाला किया गया। स्टिंग के जरिये बताया गया कि DDCA घोटाले में एक दिन के लिए 1 लैपटॉप का किराया 16500 रुपये, प्रिंटर 3000 रुपये में लिया गया।
DDCA के कथित घोटाले पर कीर्ति आजाद ने कहा कि 'बिलों को पास करने से पहले ऐग्जिक्युटिव स्तर की कोई भी बैठक नहीं हुई और बिना जांच किए कंपनियों को भुगतान जारी किए गए।
साथ ही 'फर्जी पतों पर बनाई गई कंपनियों को काम के टेंडर दिए गए।
DDCA सदस्य टेंडर की कीमतों से छेड़छाड़ करते
विकिलीक्स की जाँच के माध्यम से बताया गया कि सदस्य टेंडर की कीमतों से छेड़छाड़ करते थे। 'लोग वही रहते थे, लेकिन कंपनी का नाम बदल जाता था। कीर्ति आज़ाद ने कहा कि यदि कंपाउंडिंग सही थी तो हाई कोर्ट ने उस पर रोक क्यों लगा दी?'
कंपनियों को करोड़ों रुपए दे दिए गए, लेकिन उन्हें उनका नेचर ऑफ वर्क नहीं बताया गया। कीर्ति आज़ाद ने कहा कि शादी से पहले हम परिवार देखते हैं। यहां तो बिजनस की बात थी फिर भी कंपनियों पर ध्यान नहीं दिया गया।