नई दिल्ली : 'नेशनल हेराल्ड' मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को 50-50 हजार के निजी मुचलके की जमानत पर रिहा कर दिया है। इस मौके पर पटियाला हाउस कोर्ट के निकट बड़े पैमाने पर मौजूद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ने विजय रैली निकाली। इस मौके पर देशभर से पार्टी कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे हुए थे। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित सहित मीरा कुमार भी कोर्ट परिसर में मौजूद थीं।
कांग्रेस से जुड़े कपिल सिब्बल ने बताया कि सुब्रह्मण्यम ने कोर्ट में कहा कि सोनिया और राहुल को देश से बाहर जाने न दिया जाए, उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया जाये लेकिन कोर्ट ने बिना किसी शर्त पर दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया है। उन्होंने आगे बताया कि 20 फरवरी को 2 बजे अगली कार्रवाई होगी।
इस मौके पर गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "मैंने पहले भी कहा था कि इस मुद्दे पर बहुत ज्यादा हंगामा करने की जरूरत नहीं है। कोर्ट ने दोनों के पासपोर्ट रद्द करने के स्वामी के अनुरोध से यह कहकर इनकार कर दिया कि दोनों का इतिहास ऐसा नहीं है कि इनका पासपोर्ट जमा करवाने की जरूरत पड़े। " उन्होंने बताया कि सोनिया व राहुल के अलावा हेराल्ड के अन्य भागीदार भी अगली पेशी में मौजूद रहेंगे।