इंडिया संवाद ब्यूरो
मुंबई : महाराष्ट्र में एक तरफ सैकड़ों किसान फसल बर्बाद होने से अपना कर्ज नही चूका पाने से आत्म हत्या कर रहे हैं। वही इस संकट की घडी में भी किसानों ने अपनी इमानदारी नही छोड़ी है। घटना महाराष्ट्र के बीड की है। जहाँ एक किसान ने ईमानदारी ईमानदारी की एक ऐसी मिसाल पेश की। जिसको देखकर किसान को लोन देने वाला बैंक भी हैरान है।
बीड जिले के किसान रामप्रसाद माने ने वैद्यनाथ बैंक के मजलगांव शाखा से 18,000 रूपये रिण लिए थे और इसके बदले उसने घर का सारा सोना गिरवी रख दिया था। रामप्रसाद ने जब किसी तरह लोन चुका दिया तो बैंक ने उसका गिरवी रखा सोना वापस कर दिया।
बैंक ने सोना लौटाते समय रामप्रसाद को अधिक सोना लौटा दिया लेकिन बैंक का ध्यान इस ओर नही गया कि उसके किसान को अधिक सोना दे दिया है। दरअसल बैंक की इसी शाखा में एक अन्य किसान रामभाउ माने ने भी सोना जमा करवाया था। बैंक ने गलती से रामभाउ का जमा कराया गया सोना रामप्रसाद को लौटा दिया।
रामप्रसाद ने तुरंत बैंक का ध्यान इस और दिलाया और सोना वापस कर दिया। रामप्रसाद की इमानदारी को देखकर बैंक अधकारी भी हैरान हैं।