इंडिया संवाद ब्यूरो
अहमदाबाद: गुजरात के कच्छ में देश के शीर्ष पुलिस अधिकारीयों का सम्मलेन चल रहा है जिसमे प्रधानमंत्री मोदी को भी शामिल होना है। इस समारोह के देश भर के कई पुलिस अधिकारी शामिल होने लेकिन लेकिन जम्मू कश्मीर के डीजीपी यहां नहीं आएंगे। ऐसा पहली बार होगा जब राज्य का कोई आला अफ़सर इस बैठक में नहीं शामिल होगा, वैसे बताया जा रहा है कि राज्य के मुख्यमंत्री ने उन्हें बैठक में हिस्सा लेने की इजाज़त नहीं दी है।
मोदी के लिए बनाया गया है 31 लाख का टेंट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ठहरने के लिए गुजरात सरकार ने कच्छ के रण में 31 लाख रुपये खर्च करके आलीशान टेंट बनाया है। गुजरात कांग्रेस ने पीएम मोदी पर फिजूलखर्ची का आरोप लगाते हुए यह मुद्दा उठाया है। धोरडो में चल रहे सम्मेलन के दौरान मोदी के ठहरने के लिए यह टेंट बनावाया गया है। खुफिया ब्यूरो द्वारा आयोजित पुलिस महानिदेशकों, पुलिस महानिरीक्षकों के इस तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का आरंभ शनिवार को मोदी और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में किया गया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने यहां आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री खुद को प्रधान सेवक बताते हैं लेकिन अनुचित खर्च कर उनके लिए इस टेंट का निर्माण किया गया है।’’ एक अन्य बयान में कांग्रेस नेता जयसिंह परमार ने दावा किया था कि मोदी के लिए बनाए गए इस टेंट के निर्माण में 31 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।
इस बैठक में यूपी के डीजीपी भी नहीं आ रहे हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित ड़ोवाल भी इस मुलाकात में शिरकत नहीं कर रहे हैं।