एक बार किसी ने एक महान फकीर से एक सवाल पूछा - ऐ मेरे आका, मुझे यह कैसे पता चले कि क्या काम सही है और क्या काम गलत?
इस पर उस पहुंचे हुए फकीर ने मात्र दो शब्दों में इसका बड़े ही आसानी से जवाब दिया - “जो भी काम तुम्हें दुनियां से छुपाकर करना पड़े तो समझ लेना वो गलत है, और जो काम तुम सारी दुनियां को दिखाना चाहो, वो सही।" सही ही कहा उन फकीर ने जो समय के हर दौर में सटीक बैठती है।
मेरी कहानियों को लाइक करें, शेयर करें, अनुसरण करें, कमेन्ट्स करें, और जो भी शब्द.इन वाले लेखकों और पाठकों को सुविधाएं देते हैं, उनका जमकर प्रयोग करें. 😀 😎🤠 बिलकुल भी न डरेंD