shabd-logo

लिंग भेद

27 जून 2016

688 बार देखा गया 688

आज के इस दौर में 

जहाँ एक या दो ही बच्चे होते है 

फिर भी क्यूँ लोग 

लिंग भेद का बीज बोते है 

सबको बेटा चाहिए तो

बेटी कहाँ से लाओगे

अपने बेटे का वंश 

कैसे बढाओगे

बेटी न होगी तो 

माँ की कोख कहाँ से आयेगी

अगली पीढ़ी की पौध 

कहाँ से आएगी

जब जब कुदरत के 

नियम से हुआ खिलवाड़ है

तब तब सबका हुआ 

बंटाधार है

आज की बेटियां बेटों से 

आगे चल रही है

बेटे चाँद की सैर कर रहे 

तो बेटियां अंतरिक्ष में उड़ रही है 

अब भी वक़्त है सचेत होने का 

समाज में चल रही बुराई रोकने का 

नहीं तो फिर कुदरत का इंसाफ होगा

सोचो बिना बेटी के कैसा संसार होगा

$पुरुषोत्तम जाजु$

पुरुषोत्तम जाजू की अन्य किताबें

किताब पढ़िए