shabd-logo

MADHUMAKHI PALAN मधुमक्खी पालन A TO Z – VYAVSAY

26 जुलाई 2020

328 बार देखा गया 328
मधुमक्खी पालन क्या है ? एक समय था जब लोग शहद के लिए जंगलों में जाते थे । पहले सभी लोग शहद को प्राप्त करने के लिए एक ही तरीका अपनाते थे वो हैं मधुमक्खी के सामने धुआँ करके। मेरे गांव में आज भी यह ट्रिक अपनाई जाती हैं पर बड़े स्टार पर ये मुमकिन नहीं है। लेकिन अब समय आ गया है तकनीकी का। यहां तो लोग गोबर से भी बिजनेस करते हैं मधुमक्खी पालन तो बहुत बड़ी बात है। तो दोस्तों ! कुछ सो-डेढ़-सौ साल पहले से मधुमक्खी पालन के लिए वैज्ञानिक तरीके को अपनाना शुरू कर दिया है। वैज्ञानिक तकनीकी से क्या होता है कि वायु प्रदूषण भी नहीं होता है। मधुमक्खी का जीवन भी बचा रहता है। एक अच्छा बिज़नेस भीं हो जाता हैं। MADHUMAKHEE PALAN और कुछ नहीं बस आपको मक्खियों को पालना है और समय-समय पर शहद को निकालना है और उनको मार्केट में बेचना है। लेकिन इस छोटे से काम के लिए चाहिए आपको मजबूत रणनीति। निश्चित रहिए आप को MADHUMAKHEE PALAN के बारे में ए टू जेड जानकारी यहां पर मैं दूंगा। मधुमक्खी पालन शुरू कैसे करें आप भी मधुमक्खी पालन की इच्छा रखते हो तो सबसे पहली चीज जो आपको चाहिए वह है आपकी इच्छा रुचि और आपका समय। मधुमक्खी पालन में आप शहद को इकट्ठा करने वाले हो तो शहद आएगा कहां से…..फूलों से। तो आप जब कभी भी इसकी शुरुआत करें तो यह जरुर चेक कर ले कि अभी कौन सा सीजन चल रहा है रबी की फसल के सीजन में सरसों के फूल सर्वोत्तम है। शहद के लिए खरीफ की फसल में भी फूल की खेती वाले इलाकों में आप इसकी शुरुआत कर सकते हो। पर ध्यान रहे शुरुआत छोटे स्तर से ही करनी है। यदि आपके दिमाग में ये सवाल आता है कि कौनसे महीने से मधुमक्खी पालन की शुरुआत शुरू करना चाहिए ? तो वह है मार्च का महीना। अब आपको मक्खियों को रखने के लिए बॉक्स की आवश्यकता होगी (अभी आगे विस्तार से बताऊंगा) शहद निकालने के लिए भी मशीन की आवश्यकता होगी (बड़े स्तर पर) मधुमक्खी पालन का यदि आप उद्देश्य बना रहे हो तो आप निश्चित यह जानना चाहोगे कि कौन सी मक्खी अच्छा शहद देती हैं ? तो इसका जवाब है एपिस डोरसोटा, रॉक-बी, एपीस इंडिका इनका चयन कर सकते हो। आपके दिमाग में एक सवाल आया होगा कि आपको मक्खियां काटेगी नही…….जी नहीं। तो आप अब तक यह समझ गए होंगे की शुरुआत फूलों के सीजन से करनी है। एक या दो बॉक्स के साथ करनी है। और धैर्य रखना है।  मधुमक्खी पालन में शहद कैसे निकाले शहद निकालने की प्रक्रिया बड़ी साधारण है पर इस क्रिया-विधि में सावधानी बहुत रखनी पड़ती है। यहां पर थोड़ा सा खतरा हो सकता है। मधुमक्खियां आसानी से अपने छत्ते को छोड़ती नहीं हैं। एक चीज होती हैं फेरोमोंस, फेरोमोंस क्या होता हे कि जब मधुमक्खियां को लगता है कि उनके छत्ते पर कोई हमला करने वाला है। तो वे आग की तरह यह खबर फैला देती हैं। वैसे भी मक्खियां ज्यादातर काटती तो नहीं है, फिर भी सुरक्षित उपकरण पहनकर ही इस काम को अंजाम देना चाहिए। जब सारी मधुमक्खियों को हटा लेते हो तो बॉक्स से निकाले गए प्रेम को ले जाना है ऐसी जगह पर जहां पर कोई दूसरी मक्खी प्रवेश ना कर सके। इसके बाद फ्रेम से छत्ता को चाकू से काट कर अलग कर लेना है और उसको मशीन में डाल देना है। छोटे स्तर पर आप अपना कोई जुगाड़ लगा सकते हो। इसके बाद शहद को डिब्बो में भरना है। अगर आप अपना ब्रांड बनाना चाहते हो तो फिर आपको सारी परमिशन लेनी पड़ेगी जैसे कि fssai, या खाद्य विभाग से परमिशन लेनी पड़ेगी। अब तक मोटे -मोटे-तौर पर आप समझ गए होंगे कि क्या करना है। अब बात करते हैं मधुमक्खी पालन के लिए एक रणनीति की to continue reading#... https://vyvsay.com/madhumakhi-palan-143-2/?preview=true

प्रवीण कुमार सीरवी की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए