मेरा प्यारा भारत देश, सुन्दर निराला तेरा वेश,
मस्तक पर श्वेत चन्द्रिका लिए हिम का मुकुट बना लिया,
गंगा बना रखी है तूने अपना यज्ञोपवीत,
प्राचीन सभ्यता और यहाँ की रीत,
मेरे प्यारे देश रहे तेरा यश अमिट,
हरियाली लिए बदन है तेरा, रहते भांति भांति के लोग,
तेरा आँचल शस्य श्यामला, मन भावन ये पावन धरती,
मन करता रहूं सदा इसी धरा पे,
मेरे हिन्दुस्थान, तुझ पे न्योछावर कोटि जान,
दुनिया में न्यारा, जन जन की आँखों का तारा,
खूबसूरत सुबह तेरी, सुखदायक तेरी हर शाम,
सारे जग से न्यारा, प्रकृति देवी का दुलारा,
वीर जन्मते पवन धरा पे तेरी, रक्षा कर होते धन्य,
मिटाना चाहाआतताईयों ने, हो य सके सफल कभी,
मेरे देश तेरा यश रहे सदैव यूँ ही,
शत शत प्रणाम मेरे प्यारे देश |