रात में सन्नाटा जब छा जाता, शान्त वातावरण हो जाता,
मन को मिलती शांति, दूर होती अशान्ति,
दिनभर थके मान्दे लोग, करते हैं आराम,
बन्द हो जाते हैं सब कलकारखाने और काम,
जाने लगते सब निद्रा की गोद में,
इसमें भी कोई करता है अपना काम,
सन्नाटा करा देता है उनका काम तमाम,
जब वे करते सेंधमारी, गूंजती आवाज भारी,
पकड़ी जाती सब कलाकारी, होती उनकी मारामारी,
रात का सन्नाटा, शांतिदाता, उमंग भड़काता,
सूरज के उजाले के होते ही बीत जाता है सन्नाटा |