shabd-logo

मित्र की पहचान

10 मई 2015

299 बार देखा गया 299
मित्रता करने से पहले, मित्र की पहचान कर ले | सुबह का दिलकश, नज़ारा रात की पहचान कर ले ||१ || जो भले मे साथ तेरे, और बुरे मे साथ न दे | वो भला कब मित्र लायक, राह उसकी छोड़ चल दे ||२ || मित्र पर हो प्राण संकट, या शत्रु उसे संताप दे | वही सच्चा मित्र हैं, जो ऐसी घड़ी मे साथ दे || ३ || मित्र से हैं लाभ अगणित, कुमित्र सदा चोट ही दे | जो लगे ये मित्र सच्चा , उससे मन के तार गढ़ ले || ४ || सामने तेरी प्रशंसा, पीठ पीछे राज कह दे | ऐसा बिषधर प्राणघातक, अतः उसको तुरत तज दे || ५ || ह्रदय के निजसार को, और बुद्धि के व्याख्यान सुन ले | जो कसौटी खरा उतरे, उससे तू पहचान कर ले || ६ || क्या फला है मित्र लायक, भली भाति उसे जान ले | दृष्टि उस पर डाल करके, चेस्टाओं को ध्यान मे ले || ७ || मित्रता करने से पहले, मित्र की पहचान कर ले | सुबह का दिलकश नज़ारा, रात की पहचान कर ले || ८ || आमोद पंडित बी बी डी , लखनऊ फोन - 8687345999
आमोद पंडित

आमोद पंडित

शुक्रिया ...

11 मई 2015

विजय कुमार शर्मा

विजय कुमार शर्मा

एक आर्कीटेक्ट ने मित्रता परखने की अच्छी कसौटी प्रस्तुत की है आमोद पंडित जी- सफल रचना के लिए बधाई

10 मई 2015

राकेश कुमार डिमरी

राकेश कुमार डिमरी

संकट की घड़ी में जो काम आए वही सच्चा मित्र कहलावे

10 मई 2015

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए