मन मस्तिष्क की उस क्षमता को कहते हैं जो मनुष्य को चिंतन शक्ति , स्मरण - शक्ती निर्णय शक्ती , बुध्दि भाव इद्रियाग्राह्यता एकाग्रता व्यवहार , परिज्ञान ( अंतर्दृष्टि ) इत्यादी में सक्षम बनाती है ! सामान्य भाषा मे मन शरीर का वह हिस्सा या प्रक्रिया है जो किसी ज्ञातव्य को ग्रहण करने सोचने और समझने का कार्य करता है!.