"पाक" नहीं पाकिस्तान, पाक पर ऐतिहासिक विजय। कल 11 सितंबर 2023 को एशिया वर्ल्डकप में भारत vs पाकिस्तान का सामना हुआ बल्कि मैं कहूंगा कि शायद यही वो मौका होता है। जहां इन्हें पीठ में छुरा खोंपने का अवसर नहीं मिलता। इसलिए ये हर बार की तरह बुरी हार के शिकार हो जाते हैं। अबकी बार भी भारत द्वारा पाक को 228 रनों से हराकर मैच से आउट कर दिया। भारतीय टीम के खिलाड़ी सब एक से एक बढ़कर हैं पर लेकिन विराट कोहली और के. एल राहुल ने अहम भूमिका निभाई और कुलदीप यादव की पांच विकेट की मदद से भारत ने पाकिस्तान को हराया। पाकिस्तान ने कभी आगे आकर लड़ना नहीं सीखा जबकि भारत ने कभी पीठ पीछे रहकर लड़ना नहीं सीखा, फिर चाहे आगे कोई भी हो कोई जितना चाहे ताक़त हो या फिर कितना चाहे कमजोर। इसीलिए अमेरिका जैसे बड़े देश हमारे फैन हैं। पाकिस्तान तो पीठ पीछे रहकर "कारगिल की साजिश" करने के लायक है पर उसकी साजिश यहां नहीं चल सकती। अतं: हम यही चाहते हैं कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच में तो जितना चाहे भिड़े पर लेकिन युद्ध के रूप में ना भिड़े। क्योंकी इसने " हमारा कुछ ना जाता तेरा ही है घाटा"