shabd-logo

पंछी प्यार का

20 अक्टूबर 2016

106 बार देखा गया 106
तुम गई कोई बात नही हर मोड पर बैठी खुशहाली है एक दीप के बुझ जाने से फीकी पडी नही दिवाली है तुमसे पहले कई मिले तुमसे पहले कई गए सुरज की ढलती किरने नित नया सवेरा लाती है तुम्हारू धडकन के रूकने से नही मौत आ जाती है हर ओठो की लाली एक नई राह कहलाती है मत हमको तुम अनजान समझना हम जैसे रूठा करते है छोटे से इस जीवन में अक्सर दिल टुटा करते है फिर भी मुझ जैसे कई राह में मिल जायेंगे जो मुझ जैसे ही हारे है पर अनेको लम्हे लुट जायेगे ( कवि रंगरेज सातनेरी

ravi की अन्य किताबें

kalpana bhatt

kalpana bhatt

प्यारी सी रचना हुई है । आदरणीय बधाई स्वीकारें।

20 अक्टूबर 2016

किताब पढ़िए