अपने नाम के अर्थ के अनुरूप ,अपने में प्रकाश,चमक आशावादी तथा महत्वकांक्षी जैसे गुणों को समेटे हुए मैंनें, ईश्वर के आशीर्वाद से अर्जित अपने ज्ञान के अंशो को मन,मस्तिष्क परिस्थिति तथा अनुभव पर आधारित रोचक प्रभावी शब्दों द्वारा निर्मित माला के कुछ मोतियों की चमक द्वारा आप सभी के साथ इस विश्वास से सांझा करने का एक प्रयास किया है, जिससे मेरे इस प्रयास को पढ़, समाज तथा अपने से संबंधित जान प्रतेक पाठक परिस्थिति को वैसे ही महसूस कर पाए जिस भाव के अनुरूप उस रचना का उदगम हुआ है।