shabd-logo

पर्व है होली

10 मार्च 2022

30 बार देखा गया 30

रंगो के प्रेम प्रसंगो का , जीवन में आशाओं का 

रक्त में संचार का, कली में फूल का 

पर्व है होली । 

माँ की ममता का , पिता क़ी समता का

भाई के त्याग का, बहन के स्नेह का 

पत्नी के प्यार का , पर्व है होली।

पोते की चंचलता का, पोती की अठखेलियों का 

दादा के मुस्कान का, दादी की प्यार का 

पर्व है होली ।

जीवन से मृत्यु का, भक्ति से ईश्वर का 

द्वेष से प्रेम का, ईर्ष्या से स्नेह का 

पर्व है होली । 

मन के मीत का, प्रेम के प्रीत का 

रंगो के गीत का, जीवन के मीत का 

पर्व है होली ।

OM PRAKASH MAURYA की अन्य किताबें

किताब पढ़िए