shabd-logo

पेश हैं ऐसे 5 फतवे जिन्हें सुनकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे

27 फरवरी 2017

377 बार देखा गया 377
featured image

1. भूखा है तो पत्नी को काटकर खा सकता है पति:

आपने फतवों और उनसे जुड़े कई विवादों के बारे में ज़रूर सुना होगा। बता दें कि इस्लाम धर्म में जब भी किसी मुद्दे पर धार्मिक स्कॉलर से सलाह मांगनी होती है तो आप एक अपना सवाल पूछते हैं। इस सवाल का जवाब वो स्कॉलर फतवे के तौर पर देता है। आज हम आपको ऐसे ही 5 फतवों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें सुनकर आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे...

सऊदी अरब के शाही इमाम मुफ्ती शेख अब्दुल अजीज बिन अब्दुल्लाह अपने कई कट्टर और बेसिरपैर के फतवों के लिए चर्चाओं में रहे हैं। लेकिन बीते साल उन्होंने एक ऐसा फ़तवा दे डाल जिससे उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा। दरअसल अब्दुल्लाह ने एक फ़तवा जारी करके कहा था कि अगर पति बहुत भूखा है तो वो अपनी पत्नी के शरीर के अंगों को काटकर खा सकता है। शाही इमाम के मुताबिक अगर पत्नी का शरीर पति की भूख मिटाता है तो ये महिला की अपने पति के प्रति वफादारी और समर्पण के बतौर देखा जाएगा।


2. ये करेंगे तो मर्द हो जाएंगे प्रेग्नेंट:

इस्तानबुल के एक धार्मिक स्कॉलर मुकाहिद सिहाद हान ने फतवे के ज़रिए चेतावनी जारी की थी कि जो लोग मास्टरबेशन करते हैं, मरने के बाद उनका हाथ प्रेग्नेंट हो जाता है। वो हाथ न सिर्फ प्रेग्नेंट हो जाता है बल्कि उनसे अधिकारों की भी मांग करता है। सिहाद हान के इस फतवे का सोशल मीडिया पर भी खूब मज़ाक उड़ाया गया था। कुछ लोगों ने सवाल भी पूछा कि हाथ का अबॉर्शन कैसे करवाया जाता है।


3. अपने साथ ऑफिस में काम करने वालों के साथ ये करें महिलाएं:

मिस्र में भी शीर्ष मौलवियों के एक बडे समूह ने एक ऐसा फतवा जारी किया जो जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा। बता दें कि इस फतवे में कहा गया था कि मिस्र की कामकाजी महिलाएं अपने साथ काम करने वाले मर्दों को अपनी छाती का दूध पिलायें। फतवे के मुताबिक स्‍तनपान कम से कम दिन में पांच बार कराया जाना चाहिए। मौलवियों के इस संगठन का तर्क था कि औरत और मर्द के एकसाथ रहने से उनके बीच जिस्‍मानी ताल्‍लुकात पैदा हो जाने की आशंका बेहद होती है, मगर यदि आफिस में काम करने वाली हर महिला अपने साथी काम करने वाले मर्द को अपनी छाती का दूध पिलायेगी तो उनके बीच मां-बेटे का रिश्‍ता कायम हो जाएगा ओर इसके चलते उनके बीच जिस्‍मानी रिश्‍तों की गुंजाइयश नहीं रह जाएगी।


4. औरतें केले और खीरे को न छुएं:

ऐसे फतवों में पश्चिम देशों के मौलाना भी पीछे नहीं हैं। इंग्लैंड के मौलाना ने फतवा जारी कर औरतों को सलाह दी कि औरतों को केला और खीरा को छूना भी नहीं चाहिए। मौलाना का मानना था कि इन फलों के छूने से महिलाओं में गंदे विचार पैदा हो सकते हैं। फतवे में आगे ये भी कहा गया था कि अगर कोई महिला ऐसे आकर के फल या सब्जी खाना चाहती है तो उसके पास मौज़ूद पिता, पति या भाई को उसकी मदद करनी चाहिए और खीरे या केले को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर महिला को खिलाना चाहिए।


5.सीताफल है हिंदू और टमाटर ईसाई:

मिस्त्र की इस्लामिक एसोसिएशन ने तो सारी ही हदें पार कर दीं और सब्जियों के भी धर्म बता डाले। इस फतवे में स्कॉलर सलाफी शेख ने टमाटर को ईसाई बता दिया। इसमें कहा गया है कि टमाटर को दो हिस्सों में काटने पर वह उसमें क्रॉस की तरह आकृति नज़र आती है। ये मुस्लिमों के लिए ठीक नहीं है। इसके बाद केले और ककड़ी को लेकर भी फतवा जारी कर दिया गया और सलाह दी गई कि सीताफल को सिर्फ हिंदू खाएं।

http://www.livehindustan.com/news/international/article1-top-5-funny-islamic-fatwa-around-the-world-550716.html?seq=5

पूर्णिमा गुप्ता की अन्य किताबें

रेणु

रेणु

बहुत रोचक लेख है

27 फरवरी 2017

1

सुषमा स्वराज के पति को ट्विटर पर जो भी सवाल पूछता है वो लोटपोट होकर लौटता है

20 फरवरी 2017
0
2
1

सुषमा स्वराज की वाकपटुता से हम सब परिचित हैं. ट्विटर पर वे बड़ी सक्रिय हैं. तुर्त-फुर्त और तीखे ट्वीट करने के लिए वो मशहूर हैं. कई सारे लोगों की समस्याओं का समाधान भी ट्विटर से किया है उन्होंने. कुछ लोगों को झाड़ भी लगा चुकी हैं कि अंट-शंट ट्वीट करके जो लोग उल्टी-सीधी मांगें रखते हैं, वो हमेशा उन्हें

2

जानिए क्या कहना है पाकिस्तान के बारे में स्वरा भास्कर का, वीडियो पेश है...

20 फरवरी 2017
0
0
0

वैसे तो पाकिस्तान को हमेशा ही दुश्मन देश की नजर से देखा जाता है। लेकिन, जरूरी तो नहीं राजनैतिक मसलों पर जो देश हमारा साथी या शुभचिंतक नहीं है, उसमें कोई खूबी न हो। अगर ऐसा है कि नहीं कोई खूबी नहीं हो सकती तो फिर मुझे ये भी जवाब चाहिए कि आप लोग चीन से आए सामानों का इस्तेमाल करना कब छोड़ रहे हैं? कब आप

3

पेश हैं ऐसे 5 फतवे जिन्हें सुनकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे

27 फरवरी 2017
0
6
2

1. भूखा है तो पत्नी को काटकर खा सकता है पति: आपने फतवों और उनसे जुड़े कई विवादों के बारे में ज़रूर सुना होगा। बता दें कि इस्लाम धर्म में जब भी किसी मुद्दे पर धार्मिक स्कॉलर से सलाह मांगनी होती है तो आप एक अपना सवाल पूछते हैं। इस सवाल का जवाब वो स्कॉलर फतवे के तौर पर देता है। आज हम आपको ऐसे ही 5 फतवों

4

फ़ोन पे ' और बताओ ' ?

3 मार्च 2017
0
2
2

क्या आप भी फ़ोन पर " और बताओ " कहने के आदि है या खुद आप भी इसका शिकार हैं क्या. आज कल लोग बात करते करते फ़ोन पर कितनी दस बार " उर और बताओ और बताओ " क्यों बोलते हैं

5

पाकिस्तान की लड़कियां बता रही हैं दस वजहें कि उन्हें शादी के लिए रिजेक्ट क्यों किया गया!

3 मार्च 2017
0
5
3

अरेंज्ड मैरिज एक डील की तरह होती है। जिसमें लड़की वालों को आप मान लें कस्टमर और लड़के वालों को मान लें कंज्यूमर। एक तरफ से डील होती है और दूसरे तरफ से बारगेनिंग। उसके बाद भी ये निश्चित नहीं कि दोनो पार्टी खुश ही हो। बाकी 'लव मैरिज' का तो पता नहीं। 'मैरिज' को लेकर सबसे बड़ी बात ये है कि लोग मैरिज मतल

6

क्या आपको पता है कैलाश सत्यार्थी का चोरी हुआ नोबेल प्राइज कहां से मिला है?

14 मार्च 2017
0
2
0

कैलाश सत्यार्थी का नाम आप सभी जानते होंगे। ये एक चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट हैं और इन्हें 2014 में शांति का नोबेल पुरस्कार मिला था। उसी साल इनके साथ मलाल युसुफजई को भी ये पुरस्कार मिला था। असल में हुआ ये था कि कैलाश सत्यार्थी के घर से इस मैडल का साइटेशन चोरी हो गया थ

7

ये हैं भारत के गर्भ में भी छिपे हैं ऐसे कई रहस्य, जिन्हें आज तक कोई नहीं सुलझा पाया

26 जून 2017
0
0
0

कहते हैं कि इतिहास के गर्भ में कई ऐसे राज़ छुपे हुए हैं, जिनसे आज तक कोई पर्दा नहीं उठा पाया है. ऐसा ही कुछ हिंदुस्तान के साथ भी है, जिसके साथ इतने सारे रहस्य और राज़ जुड़े हुए हैं कि शायद इन्हें सुलझाने के लिए एक जन्म काफ़ी नहीं होगा. आज हम आपके लिए भारत से जुड़े कुछ ऐसे ही रहस्य ले कर आये हैं, जो इतने

---

किताब पढ़िए