3 मार्च 2017
आपका प्रश्न बिलकुल सही है हम सब की ये आदत बन चुकी है! मेरे विचार से ऐसा होने के कई कारन हैं जैसे फ़ोन में कॉल दरों का सस्ता होना इसका प्रमुख कारण है! अगर कॉल दरें पहले के तरह महेंगी हो जाएं तो लोग और बताओ कहना और पूछना बंद कर देंगे! इसका दूसरा कारण ये है की आज कल लोग एक दूसरे से जाकर मिलने का समय नहीं, सब फ़ोन पर ही बात कर के औपचारिकता कर लेना चाहते हैं और ऐसा दिखाते हैं के उन्हें आपकी बड़ी फिक्र है जबकि वो ध्यान से सुन भी नहीं रहे होते की आप कह क्या रहे हैं! मुझे लगता है की कोई हमसे बार बार पूछे और बताओ तो हमें समझ जाना चाहिए की उसके पास बात करने के लिए अब कुछ नहीं बचा और हमें फ़ोन काट देना चाहिए!
3 मार्च 2017
जब बातचीत के लिए कोई भी और विषय नहीं रह जाता तो लोग और बताओ और बताओ पर आ जाते हैं.
3 मार्च 2017