अरेंज्ड मैरिज एक डील की तरह होती है। जिसमें लड़की वालों को आप मान लें कस्टमर और लड़के वालों को मान लें कंज्यूमर। एक तरफ से डील होती है और दूसरे तरफ से बारगेनिंग। उसके बाद भी ये निश्चित नहीं कि दोनो पार्टी खुश ही हो। बाकी 'लव मैरिज' का तो पता नहीं। 'मैरिज' को लेकर सबसे बड़ी बात ये है कि लोग मैरिज मतलब सोचते हैं सैटल होना। आपके पास एक अच्छा घर है, गाड़ी है अच्छी जॉब है फिर भी सवाल किए जाते हैं कि सैटल कब होना है? और सैटल होना है तो एक खूबसूरत बीवी तो चाहिए ही। समझौता कोई क्यों करे!
समझौता करने वाले कम ही मितले हैं। अब पाकिस्तान की औरतों के कुछ ट्वीट्स हैं जिन्हे देखकर बहुत लोगों को गुस्सा आ सकता है। आप भी देखिए ये ट्वीट्स...
1. ये बता रही हैं कि इन्हें इसलिए रिजेक्ट किया गया कि इनके दांत उभरे हुए हैं..
Ladies, quote this with whatever physical appearance you were rejected for by rishta people. I was rejected yesterday for bad front teeth.
— Sesh♡ (@Oh_My_Mascara) February 26, 2017
2. इन्हें छोटी कद, मोटी त्वचा और चश्मा पहनने वाली हिजाबी डॉक्टर कह के रिजेक्ट किया गया..
Let's see: short heighted, too chubby, has glasses, hijabi, doctor, age zyada hai.. https://t.co/poNAevgcGV
— 👼 (@Rabyaaaa_) February 26, 2017
3. इन्हें इसलिए रिजेक्ट किया गया क्योंकि ये मॉडल की तरह नहीं दिखती थीं, और इनकी उम्र डॉक्टर बनते-बनते ज्यादा हो गई..
Medium height,Not goori chitti,Why interested in job/studying after marriage/Not a model like look.Also,Doctor banty banty age zada ho gae😎 https://t.co/v54Bp7ihec
— Rabia (@ad_ra_na) February 26, 2017
4. ये मुंह फट थीं, रूड और कुछ भी बोलने वाली थीं इसलिए इन्हें रिजेक्ट किया गया..
rejected x times because i was 'moo phat,' rude & confrontational. BC, you've come here inspecting a human like a horse & i'm the rude one? https://t.co/7WFUV5SFar
— Mehar Khursheed (@meharwk) February 27, 2017
5. इन्हें इसलिए रिजेक्ट किया गया कि ये बहुत पढ़ी लिखी हुई थीं
In non physical things, too educated, working women, reads too much, is only daughter so must be really laadli, too introverted, etc, etc. https://t.co/VMxn6PcBa5
— Faiza Yousuf (@FaizaYousuf) February 26, 2017
6. इन्हें रिजेक्ट किया गया क्योंकि इनका शौक मीडिया में आने का था..
I was rejected last year for telling them that I love working in media and won't quit. https://t.co/vOVM0GOUer
— Amina (@Aamenaah) February 26, 2017
7. चश्मा पहनने की वजह से इन्हें रिजेक्ट किया गया...
For wearing glasses https://t.co/SDHbbWo7u6
— Bano (@BanoBee) February 27, 2017
8. इन्हें इसलिए रिजेक्ट किया गया क्योंकि ये सांवली थीं...
I've also been rejected on the basis of my skin colour and the fact that I fail to turn myself into a pastry by using so much makeup ✌️ https://t.co/nAltAYj6vi
— عبیر نسیم (@abeerii12) February 27, 2017
9. इन्हें रिजेक्ट किया गया क्योंकि ये बहुत मॉडर्न दिखती थीं...
Looks too modern lol https://t.co/MRUG1fMUlX
— Ash (@ash2fly4u) February 27, 2017
10. अंत में किसी को स्वीकार किया गया क्योंकि ये 20 साल की थीं, और लड़का 33 साल का था...
I was actually accepted by an aunty for her 33 year old son, only because I was 20. YEAH THAT WAS THE ONLY REASON. :) https://t.co/ufqhctysMk
— Wadairi (@tisfatima) February 26, 2017
अब हम क्या करें..
अब बात आती है कि इतनी सारी वजहें हैं रिजेक्ट करने की। लड़की अगर पढ़ी लिखी है तो ज्यादा तेज होगी, अपनी बात मनवाएगी। अगर शादी से रिजेक्ट होने की ये वजहे हैं तो इससे अच्छा की कुंवारे ही रहें। पाकिस्तान में ही नहीं हर जगह ऐसी बेतूकी बातें बनाकर लड़की को रिजेक्ट कर दिया जाता है। पाकिस्तान की कुछ औरतों ने इसे अपने ट्विटर अकांउंट पर शेयर किया है।ख़ैर.. सुंदरता को हर जगह बड़े पैमाने पर देखा जाता है। शादी के लिए पहली मांग यही होती है कि लड़की सुंदर हो। लेकिन यहां तो पढ़ी लिखी लड़की को भी रिजेक्ट कर दिया जाता है। ये वजह थोड़ी अजीब है। हमें ही नहीं कई लड़कियों को इससे ऐतराज हो सकता है...