वैसे तो पाकिस्तान को हमेशा ही दुश्मन देश की नजर से देखा जाता है। लेकिन, जरूरी तो नहीं राजनैतिक मसलों पर जो देश हमारा साथी या शुभचिंतक नहीं है, उसमें कोई खूबी न हो। अगर ऐसा है कि नहीं कोई खूबी नहीं हो सकती तो फिर मुझे ये भी जवाब चाहिए कि आप लोग चीन से आए सामानों का इस्तेमाल करना कब छोड़ रहे हैं? कब आप चीन के विकास की गाथा गाना बंद करेंगे? जबकि अगर आप इसे कूटनीति की नज़र से देखें तो इसमें चीन हमारा ज्यादा नुकसान करता हुआ दिख जाएगा। और अगर जरा भी शक हो रहा हो तो कभी नॉर्थ-ईस्टर्न राज्यों के बारे में भी थोड़ी पढ़ाई शुरू कर दीजिए। खैर...
बॉलीवुड की एक बेहद ही अनमोल अमानत हैं, स्वरा। स्वरा भास्कर। दिल्ली से मुंबई गईं अपने नाम का झंडा गाड़ने। गाड़ भी दिया। बता दिया एक्टिंग, कला किसी के बाप की जागीर नहीं। ये मेहनत और लगन की गुलाम है। वही स्वरा भास्कर पाकिस्तान को लेकर कुछ कह रही हैं। सुनिए! एक कसक सी रह जाएगी कि काश! हमें भी पाकिस्तान देखने का एक मौक़ा मिला होता।
जानिए क्या कहना हैं बॉलीवुड बिंदास बाला स्वरा भास्कर का उनके लाहौर विजिट के बारे में, वहां के लोगों के बारे में, वहां की मेहमान नवाजी के बारे में।